चंडीगढ़:-सी. आर. बी .पब्लिक स्कूल सैक्टर 7 -बी, चंडीगढ़ के 03 स्टूडेंटस ने खेलों के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। इन स्टूडेंट्स ने चंडीगढ़ स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2022- 23 (कुमाइट चैंपियन) में सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया है।
स्कूल निदेशल नवीन मित्तल और स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती संगीता मित्तल ने कहा कि यह उनके स्कूल के लिए बेहद ही गौरव के पल हैं। उन्होंने कहा कि यह बताते हुए उन्हें हार्दिक प्रसन्ता हो रही है कि हमारे विद्यालय के रवनीत (कक्षा सातवीं ), गुरप्रीत (कक्षा सातवीं) और लक्ष्य (कक्षा चौथी) ने चंडीगढ़ स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2022-23 (कुमाइट चैंपियन) में सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता चंडीगढ़ कराटे एसोसिएशन ने आयोजित किया था। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल ने विधार्थियो को उनकी सफलता पर बधाई दी एवं अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया।
No comments:
Post a Comment