Latest News

पटियाला निवासी ने गोल्डन सैंड व एम.एम. डी. इन्फ्रास्ट्रक्चर के मालिक व अन्य पर लगाए नाइंसाफी व धोखाधड़ी

चंडीगढ़:-पटियाला निवासी सुखदेव सिंह ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने साथ हुई नाइंसाफी व धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए गोल्डन सैंड व एम.एम. डी. इन्फ्रास्ट्रक्चर के मालिक अमित्त नंदा, पवन कुमार शर्मा, विष्णु गोयल व अन्य पार्टनरस पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उपरोक्त सभी ने उनके साथ 74 लाख रुपयों की धोखाधड़ी धड़ी की है। इस आशय की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई गई, लेकिन इन लोगों ने अपने रसूख, राजनैतिक नेताओं, मत्रियों ओर पुलिस के कुछ भ्रष्ट अफसरों के साथ मिलीभगत के चलते केस को दवा दिया। इस बाबत बाद मे कोर्ट के जरिए भी शिकायत दर्ज कराई परन्तु उसका भी कुछ हासिल नहीं हुआ। परन्तु आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य पुरानी शिकायत के साथ-साथ एक ऐसे कागज़ का खुलासा करना है जो असल मे एम. एम. डी. इन्फ्रास्ट्रक्चर की ठगने वाली मूल प्रवृत्ति का सूचक है। इन्होंने 26.7.2018 को एक रेसूलेशन पास किया, जिसके मुताबिक आलमजीत सिह मान उनको उस जमीन का पैसा देगा जो उन्होंने मिल कर ली है और इसके एवज़ मे ये लोग आलमजीत मान के नाम जमीन की रजिस्ट्रेशन करवा देगें। जबकि मैने ओर सज्जन कुमार ने आलमजीत से जमीन के पैसे ले लिए, लेकिन पैसे लेने के बाद भी इन्होंने (अमित नंदा एंड पार्टी) ने जमीन की रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई। इन लोगों एक रेजुलेशन इस आशय का तैयार करवाया, लेकिन बाद मे ये सब मुकर गए कि इस रेजुलेशन से इनका कोई ताल्लुकात नही है। आश्चर्यजनक बात है कि साइबर क्राइम पुलिस ये रेजुलेशन इनके दफ्तर के कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क से बरामद कर चुकी है। एम. एम. डी. इन्फ्रास्ट्रक्चर के अमित नंदा इस पर अपने सिग्नेचर से मुकर गया। मै बताना चाहता हूं कि मैं न केवल इस रेजुलेशन का मौके का गवाह हुं  बल्कि मैरे पास रेजुलेशन की फोटोकॉपी भी है तथा कहना चाहुंगा कि जो भी पुलिस अफसर इस ओरिजनल रेजुलेशन को बरामद करवाएगा तथा इसके मुताबिक कानुनी कार्यवाही करेगा, उसको पांच लाख रुपये के नगद ईनाम से नवाजा जाएगा तथा उनको सम्मानित किया जाएगा।      
             
         

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates