Latest News

इक रुख सौ सुख बाबा गुरदेव सिंह

 चंडीगढ़ ,July,17,:सेक्टर 28 स्थित गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब अपने पौधारोपण अभियान को चलयमान रखे हुए हैं। इस कड़ी में आज गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख द्वार पर दो बेलें रोपित की गई ओर स्ट्रॉबेरी के पौधे भी लगाए गए। इस अवसर पर बाबा गुरदेव सिंह के साथ सरोज गुलाटी सरपंच पंचकूला ,परमजीत कौर, साहिब सिंह ट्रांसपोर्टर जीरकपुर, परवीन कुमार ,सोनू मोदगिल युवा नेता चंडीगढ़ कांग्रेस के अतिरिक्त गुरलीन कौर भी इस मौके पर मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि यह बेल और पौधे विशेष तौर पर सोनू मोदगिल ने मंगाकर गुरुद्वारा साहिब को भेंट किए। बाबा जी ने कहा हर एक आदमी को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ लगाना ही चाहिए। धरती पर पेड़ मानव जीवन को और प्रकृति को कभी आक्सीजन, कभी फल,फूल,पत्तियों के रूप मे खाद ईधन के रूप मे लकड़ी सदैव कुछ न कुछ देते रहते हैंतथा मानव जीवन में संतुलन बनाए रखते हैं। इसीलिए बाबा जी कहते हैं *इक रुख सो सुख*।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates