Latest News

भारत विकास परिषद ने महिला एवं बाल विकास प्रोजेक्ट संस्कार के तहत आयोजित किया सम्मान समारोह

चंडीगढ़:-चंडीगढ़ प्रांत की तरफ से *भारत विकास परिषद का* महिला एवं बाल विकास प्रोजेक्ट संस्कार का एक विशाल *सम्मान समारोह* आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सेक्टर 19 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 150 बच्चे और माननीय सदस्य शामिल हुए। इसमें उन सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 2020 में आगे बढ़ चढ़कर कार्य किए। *नैशनल* *प्रोजेक्ट्स, एकल गीत,चेतना के स्वर,भारत को जानो प्रतियोगिता और ई-बाल संस्कार शिविर* में इनाम  जीतने वाले बच्चों को पुरुस्कृत  किया गया और *ऑनलाइन तीज* में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन श्रीमती निर्मल अग्रवाल, स्टेट महिला प्रमुख और श्रीमती मीना राणा, स्टेट कन्वेनर महिला एवं बाल विकास ने किया।  इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आशा जसवाल जी, पूर्व मेयर एवं  एरिया काउंसलर भी उपस्थित रहे। अजय दत्ता, नेशनल कोऑर्डिनेटर,श्रीमती गीता टंडन नैशनल प्रोजेक्ट मेंबर महिला एवं बाल विकास, एस सी गल्होत्रा, रिजनल मंत्री संस्कार, इन सबकी गरिमामयी उपस्थिति रही और उनका मार्गदर्शन भी मिला। राकेश सहगल, प्रांतीय अध्यक्ष ने अध्यक्षता भाषण दिया। अशोक प्रांतीय महासचिव ने सबका स्वागत, परिचय करवाया और परिषद् की जानकारी सबको दी। सभी ज़ोन प्रेज़िडेंट, सचिव, संस्कार प्रमुख और महिला प्रमुख, शाखा महिला प्रमुख और सम्मानित सदस्य भी शामिल हुए। कुछ बच्चों ने बहुत प्यारी प्यारी प्रस्तुतियां भी दीं। टी आर वाधवा, सेंटर ज़ोन प्रेज़िडेंट ने सभी का  विधिवतरूप से स्वागत किया।
  हम सभी सदस्यों, सभी बहनों, सभी बच्चों का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं,  जिन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और इसे  सफल किया।सभी माननीय सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अपना मूल्यवान सहयोग दिया। 
 


No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates