चंडीगढ़ ,16 जून:श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन को लेकर आज कलश यात्रा निकाली गई। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा और महिला संगीत संकीर्तन मंडल सेक्टर 46 के सहयोग से करवाई जा रही इस श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के आज पहले दिन श्रीमद् भागवत कथा के महत्व के बारे में व्याख्यान किया गया। इससे पहले दोपहर बाद मंदिर परिसर से निकाली गई शोभायात्रा सेक्टर 46 के विभिन्न इलाकों से होती हुई शाम को मंदिर परिसर में समाप्त हुई। आज भगवत कथा के प्रथम दिवस वेदी का पूजन किया गया। वेदी पूजन के समय जितेन्द्र भाटिया ,
सुशील सोवत , डी डी शर्मा, बी आर साईवाल और
राकेश जोशी सपरिवार यजमान बने और वेदी पूजन कराया। मंदिर के पुजारी पंडित राहुल गोदियाल जी की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का व्याख्यान किया जाएगा। आज श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन उन्होंने श्रीमद भगवत कथा के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 के प्रधान जितेंद्र भाटिया ने बताया कि मंदिर परिसर में आज 16 जून वीरवार से 22 जून तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
आज श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 एवं श्री सनातन धर्म मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली के सहयोग से निकाली गई कलश यात्रा में महिला संकीर्तन मंडल सेक्टर 46 की महिलाएं विमला देवी, स्वदेश तिरखा, प्रेम बंसल, सरोज दीक्षित, शशि शर्मा, प्रेम, आदर्श, कृष्णा देवी, अंजू अग्रवाल, अचला बंसल, सुधा, आदर्श एवं समस्त कीर्तन मंडली तथा बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 के पदाधिकारी डीपी गुप्ता, आरके आनंद, ओपी सचदेवा और वीके मिगलानी सहित अन्य मेंबर भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment