Latest News

सिखों के पांचवें गुरु व पहले शहीद श्री गुरु अर्जन देव जी के पावन पुण्य तिथि पर मीठे पानी की छबील लगाई गई

सिखों के पांचवें गुरु व पहले शहीद श्री गुरु अर्जन देव जी के पावन पुण्य तिथि पर चंडीगढ़ सेक्टर 28 स्थित गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब में मीठे पानी की छबील लगाई गई। गुरुद्वारा नानकसर साहिब से बाबा गुरदेव सिंह ने कहा कि गुरु अर्जन देव विनम्रता और सहनशीलता की एक ऐसी मिसाल हैं ,जिसका उदाहरण इतिहास में नहीं मिलेगा। धर्म और नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु तपते गर्म तवे पर, तपती रेत पर अपने प्राण त्यागने वाले सदा ही आदरणीय थे और रहेंगे।  गुरुद्वारा साहेब के सेवादार यशपाल मलिक, मास्टर गुरचरण सिंह, अर्जुन सैनी, विधि चंद, मनिंदर सिंह ,राकेश कुमार, गुरशरण सिंह रियार ,और द्रववंत सिंह आदि ने मीठे पानी की छबील लगाई। और इसके अलावा बोतलबंद पेय व लस्सी के पैकेट बांटे। बाबा गुरदेव सिंह ने सारी संगत को धन्यवाद किया। और करोना महामारी के बचाव हेतु गुरुद्वारा साहिब में अरदास करवाई।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates