Latest News

चंडीगढ़ के मेयर रवि कांत शर्मा के साथ लगातार चौथे महीने विधवाओं को किया मासिक राशन का वितरण

चंडीगढ़, 18 जून (Poonam)वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ ने मासिक राशन वितरण कार्यक्रम इन महिलाओं के लिए 4 महीने पहले शुरू किया था ।
इसी  कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 17 विधवा  महिलाओं  को चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा, के कर कमलों से राशन वितरित किया गया।
मेयर रविकांत शर्मा ने कहा पूजा बक्शी समाज सेवा में तन मन धन से लगी हुई है और लोगों को प्रेरित कर रही हैं , हमसे जितना भी हो सकेगा हम इन्हें अपना सहयोग देंगे और इनका हौसला बढ़ाएंगे आज समाज को ऐसे ही समाज सेवकों की जरूरत है जो दूसरे के दुख दर्द को समझ सके और दूर कर सके हैं और यह काम पूजा बख्शी बखूबी कर रही हैं मैं इनके भविष्य में उन्नति की कामना करता हूं।
संस्था की फाउंडर व अध्यक्षा पूजा बख्शी ने बताया कि जब करोना काल में कई विधवाओं से बातचीत की तो पता लगा कि कई विधाएं ऐसी हैं जिनके पति तो गुजर ही गए थे , ना ही उनका कोई बेटा था, ना उनके पास आय का कोई अन्य साधन था और उनके भूखे मरने के हालत बने हुए थे।  इन्होंने खुद आगे बढ़कर इनकी सहायता करने की ठानी और अपनी संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर विचार किया हर महीने इन्हें महीने भर का राशन उपलब्ध कराएंगे इन विधवा महिलाओं ने बताया कि महीने भर का राशन उनके लिए एक बड़ा सहारा है और इससे अपना जीवन यापन कर पा रहे हैं और वह पूजा बक्शी को धन्यवाद देते हैं इस अवसर पर एरिया काउंसलर व पूर्व डिप्टी मेयर कंवर राणा ने संस्था की हौसला अफजाई की। न्यू एकता मार्केट  शॉपकीपर्स एसोसिएशन , सैक्टर45 केे प्रधान भारत भूषण कपिला ने राशन वितरण किया तथा संस्था की हौसला अफजाई की , मेयर साब का धन्यवाद किया।संस्था के जनरल सेक्रेटरी अजय गुप्ता , संस्था के सदस्य पूनम गुप्ता,   सुनीता रानी, मानसा,असगर मोहमद,आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates