Latest News

मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 44 डी ने आयोजित किया 18 प्लस टीकाकरण शिविर

चंडीगढ़:--मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन रजि. द्वारा प्रथम 18 प्लस टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ व्यापार मंडल (रजि.) के बैनर तले लगभग 355 से अधिक दुकानदारों को उनके परिवार और कर्मचारियों को कोविशील्ड की पहली खुराक के साथ टीका लगाया गया ।
अनिल वोहरा अध्यक्ष मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन, 44 D और पूर्व अध्यक्ष सी बी एम के अनुसार, शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा ने किया। विजय जौहरी श्री. अजय घई और विनय अबरोल और दिलजीत ठुकराल और अन्य उपस्थित थे। एमडब्ल्यूए-44 डी से और चरणजीव सिंह अध्यक्ष, कमलजीत सिंह पंछी, बलजिंदर सिंह गुजराल  महासचिव, रविंदर सिंह बिल्ला सलाहकार, सचिव हरजीत सिंह चंडीगढ़ व्यापार मंडल की ओर से उपस्थित थे।
अनिल वोहरा ने निदेशक स्वास्थ्य संघ शासित प्रदेश मैडम अमनदीप कंग व उनकी चिकित्सा टीम के विशेष रूप से आभार प्रकट किया। जिन्होने  टीकाकरण शिविर के सफल संचालन के लिए सेवाएं प्रदान की। उन्होंने मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन 44डी को प्रदान की गई सेवाओं के लिए सूद भवन के अध्यक्ष और अधिकारियों के भी आभार जताया।
हमने सीबीएम की ओर से निदेशक स्वास्थ्य यूटी मैडम अमनदीप कंग से भी अनुरोध किया है कि इस तरह के शिविर शहर के अन्य सेक्टर बाजारों में सख्त कोविड दिशानिर्देशों के तहत 18 प्लस टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाए।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates