Latest News

संविधान का अपमान करने वालों पर देशद्रोही का मामला दर्ज हो : विवेक हंस गरचा

Chandigarh:आम आदमी पार्टी की गगनदीप कौर मान उर्फ ​​अनमोल गगन की संविधान पर टिप्पणी का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।  देश की प्रसिद्ध न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक हंस गरचा ने अनमोल गगन मान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज कराई व केंद्रीय एस.सी.एस.टी कमीशन को भी शिकायत भेजी |
इस संबंध में SC आयोग ने नोटिस जारी कर अनमोल गगन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर 30 जुलाई से पहले रिपोर्ट देने का निर्देश दिया | विवेक हंस गरचा ने कहा कि अनमोल गगन पर भारतीय संविधान के विरुद्ध टिप्पनी करने पर देशद्रोही का मामला दर्ज हो क्योंकि ये भारतीय संविधान पर टिपण्णी बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी के अपमान के साथ साथ समस्त राष्ट्र का अपमान है |

इससे आम आदमी पार्टी के नेता अनमोल गगन मान की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।  इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए विवेक हंस गरचा ने कहा कि अनमोल गगन मान ने हमारे पवित्र और पवित्र महाग्रंथ भारतीय संविधान के खिलाफ ऐसे घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया है जो असहनीय हैं। बाबा साहिब डॉ.भीम राव अंबेडकर जी पर टिप्पणी करके उन्होंने न केवल दलितों का अपमान किया है बल्कि लोगों का अपमान किया है संविधान को गलत और गंदा बताकर सम्पूर्ण भारत का, भारत के लोगों का, भारतीय संस्कृति व तमाम धार्मिक ग्रंथो जो की बाबा साहिब के बताये हुए पवित्र मार्ग पर चलने का संदेश देते हैं उन ग्रंथो व दलित समाज पर सीधा हमला है | 

विवेक हंस गरचा ने आगे कहा कि गगन मान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दलित समाज के सभी छोटे - बड़े संगठनो व नेताओं को अपने निजी स्तरों से ऊपर उठकर अपनी आवाज उठानी होगी जो कि हमारा नैतिक कर्तव्य है विवेक हंस गरचा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संविधान पर गगन मान की अभद्र टिप्पणी को आज 12 दिन से अधिक हो गए लेकिन आज तक आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी क्योंकि इससे साफ होता है कि आम आदमी पार्टी आर.एस.एस के इशारे पर कार्य करके भारतीय संविधान व दलितों के हकों का हनन करना चाहती है |

विवेक हंस गरचा ने कहा हम न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) संस्थापक प्रिंसिपल राम पाल हंस जी के शिष्या हैं जिन्होंने दलित समाज को ऊपर उठाने के लिए सर पर काला कफन बाँध कर दलित समाज के हकों के लिए विरोधियों के खिलाफ कई लड़ाईयाँ लड़ी व राज्य व केंद्रीय सरकारों के विरुद्ध विजय प्राप्त की चंडीगढ़ में जी.वी विद्यालय में हजारों दलित समुदाय  के नौजवानों को शिक्षित कर मिसाल कायम की व बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी के बताये हुए मार्ग पर चलने का संदेश दिया ताकि देश के मूल वंशज योग्यता व राजनितिक पहचान द्वारा देश के पवित्र लोकसभा सदन तक पहुँच सके | लेकिन आज समय आ गया है देश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आर.एस.एस जैसे केंद्र में दलितों के हकों का शोषण कर रही है आज पंजाब व चंडीगढ़ में बाहरीय समर्थन द्वारा आम आदमी पार्टी से दलितों की भावनाओं से खिलवाड़ बर्दास्त से बाहर है |
जैसे हाल ही में यू.पी में मुख्य्मंत्री योगी द्वारा प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों से एस.सी / एस.टी / ओ.बी.सी कोटा ख़तम किया गया वैसे ही गैर - राजनितिक लोगों से गलत बयान बाजी करवाकर (भाजपा की आम आदमी पार्टी) नये फर्जी लीडरों को आगामी चुनावों में सत्ताधारी नेता होने का ख्वाब दिखाकर गैर - राजनितिक लोगों के मुँह में लॉलीपॉप ठूस रहे हैं व ये नहीं जानते दलित समाज के लोग दलित विरोधी सत्ताधारी नेताओं द्वारा गलत बयान बाजी करवाने पर ऐसे गैर ज़िम्मेदार व देशद्रोही लोगों को कानूनी आधार पर मामले दर्ज करवाने में कोई कसर बाकि ना छोड़ेगे|
विवेक हंस गरचा ने कहा घटिया राजनीती द्वारा संविधान व दलितों को निशाना बनाकर अनमोल गगन द्वारा केवल पब्लिसिटी स्टंट रचाया जा रहा है | 
इस अवसर पर श्री गुरिंदर पाल सिंह कहलों अध्यक्ष पंजाब प्रदेश, श्री रजनी खोसला, श्री गुरप्रीत सिंह भांखरपुर, श्री गुरसेवक सिंह बबल, श्री अनिल कुमार, श्री सुरजीत सिंह बिट्टा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates