Latest News

एर्नाकुलम टीम ने जीता तीसरा अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट का खिताब

चण्डीगढ़:--न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी द्वारा आयोजित तीसरा अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट आज समापन हो गया। एर्नाकुलम टीम के खिलाड़ियों ने टीमवर्क और ओवरआल परफॉर्मेंस से टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। एर्नाकुलम ने फाइनल मैच में अपनी विरोधी टीम कोयम्बटूर को 39-32 के स्कोर से हराया और खिताब जीता। टूर्नामेंट के बेस्ट आल राउंडर का खिताब एर्नाकुलम के जर्सी नम्बर 02 खिलाड़ी अरिंजय ने हासिल किया। वही बेस्ट रेडर कोयम्बटूर के मणि रहे। टूर्नामेंट के बेस्ट कैचर का खिताब एर्नाकुलम के जर्सी नम्बर 03 खिलाड़ी हरि के नाम रहा। 
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किरण जैकब, डीजीएम और न्यू इंडिया स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश भोभाटे उपस्थित थे।इस दौरान मंगेश कदम, प्रमोद हड़प्पा, विनय कुंडू (सचिव, न्यू इंडिया स्पोर्ट्स क्लब) और अजय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

वही आज टूर्नामेंट के अंतिम दिन सवेरे खेले गए एर्नाकुलम बनाम पुणे और  हैदराबाद बनाम कोयम्बटूर सेमीफाइनल में मुकाबले बेहद ही रोमांचक रहे। पहले खेले गए सेमीफाइनल एर्नाकुलम बनाम पुणे में एर्नाकुलम टीम 58-35 के स्कोर से जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। हैदराबाद बनाम कोयम्बटूर के मध्य खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कोयम्बटूर की टीम ने 33-46 के मार्जिन से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला एर्नाकुलम और कोयम्बटूर के मध्य हुआ।

आयोजकों के अनुसार 22 से 24 फरवरी 2025 तक खेले गए इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 27 लीग मैच खेले गए। 04 क्वार्टर फाइनल मैच, 02 सेमीफाइनल मैच और 1 फाइनल मैच खेला गया।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates