Latest News

पंजाब नेशनल बैंक 7-8 फरवरी को मोहाली में आयोजित करेगा होम लोन एक्सपो 2025

मोहाली, : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा 7 और 8 फरवरी को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 78, मोहाली में "होम लोन एवं सूर्या घर ऋण एक्सपो 2025" का आयोजन किया जाएगा। बैंक के सर्कल हेड पंकज आनंद ने जिलावासियों से इस एक्सपो में भाग लेकर विशेष ऋण योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

स्पोर्टस काम्प्लेक्स, सेक्टर 78 मोहाली में आयोजित होने वाले इस एक्सपो का उद्घाटन 7 फरवरी को मोहाली की डिप्टी कमिश्नर मैडम आशिका जैन करेंगी। यह आयोजन मकान निर्माण के लिए ऋण लेने और सूर्या घर योजना के तहत छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के इच्छुक ग्राहकों को त्वरित एवं विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

इस एक्सपो में ग्राहकों को विशेष ऋण योजनाएं जेसे हाउसिंग लोन 8.40% की आकर्षक ब्याज दर पर और सूर्य घर योजना के लिए 7% ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा।

डिप्टी सर्कल हेड संजीत कुमार कौंडल ने बताया कि एक्सपो के दौरान त्वरित ऋण स्वीकृति, विशेष ऑफर और छूट की सुविधा दी जाएगी।

इस आयोजन में ट्राइसिटी के रियल एस्टेट विशेषज्ञों और बैंक अधिकारियों से परामर्श का अवसर मिलेगा। एलडीएम एम.के. भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली हेड ऑफिस से वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे और ऋण से जुड़ी औपचारिकताओं को मौके पर ही पूरा करने में मदद करेंगे। पात्र ग्राहकों को उसी दिन स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस आयोजन के प्रचार के लिए एक ई-रिक्शा लॉन्च किया गया, जो पूरे मोहाली शहर में एक्सपो की जानकारी दे रहे हैं।

इस अवसर पर डिप्टी सर्कल हेड संजीत कुमार कौंडल, चीफ एलडीएम एम.के. भारद्वाज, पीएनबी आरसेटी मोहाली के डायरेक्टर अमनदीप सिंह, चीफ मैनेजर विजय नागपाल, गुलशन वर्मा, चीफ मैनेजर रमेश कुमार, सोहन लाल, पवनजीत गिल, साहिल बजाज, जसप्रीत सिंह, परमजीत कौर, राज सिंह, सतबीर सिंह, एत्ती छाबड़ा, नताशा, मनदीप सिंह, संजय शर्मा, श्वेता निगम तथा सर्कल ऑफिस, शास्त्रा, एमसीसी, रेम एवं एलडीएमओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates