Latest News

सजोबा रैली 2025 का 38वां एडिशन 27 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किया जाएगा

चंडीगढ़, 15 फरवरी, 2025: चंडीगढ़ के सेंट जॉन्स हाई स्कूल की एल्यूमनी एसोसिएशन, सेंट जॉन्स ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन (सजोबा) के प्रमुख मोटर स्पोर्ट्स इवेंट सजोबा रैली 2025 का 38वां एडिशन 27 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 27 फरवरी को शाम 5 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 34 प्रदर्शनी ग्राउंड से परंपरागत फ्लैग-ऑफ के साथ शुरू होगा।
उत्तर भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले स्पोर्ट्स इवेंट ‘सजोबा रैली 2025’ के पूरे प्रोग्राम के बारे में  आयोजकों ने विस्तार से जानकारी दी। सजोबा के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह मलवई के नेतृत्व में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इवेंट की हर जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर प्रेसिडेंट हरपाल सिंह मलवई के साथ ही सेक्रेटरी दानिश सिंह मंगत, क्लार्क ऑफ कोर्स एस.पी.एस. घई, डिप्टी क्लार्क  ऑफ कोर्स नगेन्द्र  सिंह और शिवम गर्ग और क्लब स्टीवर्ड निपुण मेहन भी शामिल थे।
हरपाल सिंह मलवई, प्रेसिडेंट, सजोबा ने कहा कि “सजोबा रैली के 38वें एडिशन के साथ वापस आकर हम बेहद उत्साहित हैं। इस साल यह और भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि यह आयोजन दो रातों और तीन दिनों तक चलेगा। यह मेगा इवेंट 27 फरवरी को सुबह 8 बजे रैली व्हीकल्स की जांच के साथ शुरू होगा और रैली 2 मार्च को शाम 4:30 बजे सेंट जॉन्स हाई स्कूल में समाप्त होगी। उसके बाद सीजीए गोल्फ रेंज में विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।"

मलवई ने कहा कि "व्हीकल्स की जांच के बाद, सेक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राउंड में दर्शकों के लिए एक ‘सुपर स्पेशल स्टेज’ का भी आयोजन किया जाएगा। हमारे पास छोटे और खास तौर पर तैयार किए गए पर्पज-बिल्ट ट्रैक्स होंगे, जिसके चारों ओर दर्शक इकट्ठा हो सकते हैं। इस दौरान व्हीकल ओनर्स अपने व्हीकल्स के साथ   शानदार एक्शन में दिखेंगे। ये आयोजन  एक प्रमुख आकर्षण होगा।"

दानिश सिंह मंगत, सेक्रेटरी, सजोबा और कॉम्पिटिटर्स रिलेशंस ऑफिसर (सीआरओ) ने बताया कि सजोबा रैली 2025 में 30  फोर-व्हीलर्स और 60 टू-व्हीलर्स भाग लेंगे। फोर व्हीलर्स के ड्राइवर्स और टू-व्हीलर्स के राइडर्स प्रत्येक दिन चार अलग अलग  मुकाबलों में हिस्सा लेंगे।

दानिश ने कहा कि "रैली के 2025 एडमिशन के लिए कुल पुरस्कार राशि लगभग 6 लाख रुपये है, साथ ही ट्रॉफी और प्रतिभागियों और विजेताओं के लिए एडीशनल पुरस्कार भी हैं। वुमेन कैटेगरी में, कुल 3 वुमेन राइडर अपने टू-व्हीलर्स के साथ भाग ले रही हैं।"

रैली के पूरे रूट के बारे में बातचीत करते हुए, एस.पी.एस.घई, क्लार्क ऑफ कोर्स (सीओसी), सजोबा ने कहा कि "रैली के तीन दिनों के दौरान कवर किए गए क्षेत्रों में रोपड़, गढ़शंकर, मनसोवाल और होशियारपुर शामिल होंगे। मार्ग चुनौतीपूर्ण और साहसिक होगा, जिसमें 'एक्सल-ब्रेकिंग' रिवरबेड्स - सूखी और गीली दोनों, घुमावदार हेयरपिन मोढ़ के साथ  पक्की सड़कें और पंजाब और हिमाचल प्रदेश में रोमांचक पहाड़ी इलाके शामिल होंगे। रैली में शामिल किए गए प्रतिस्पर्धी स्ट्रैच समान रूप से फैले होंगे, उसके बाद ट्रांसपोर्ट सेक्शंस होंगे।"



नगेन्द्र  सिंह, डिप्टी क्लार्क   ऑफ कोर्स (डीसीओसी), सजोबा ने बताया कि पहली सजोबा मोटरसाइकिल रैली मार्च 1981 में आयोजित की गई थी, और यह 1982 में सजोबा ओपन रैली के रूप में डेवलप हुई, जिसने पहली बार इस रीजन के एमेच्योर्स को प्रोफेशनल अंदाज में मोटरस्पोर्ट्स से परिचित कराया।

शिवम गर्ग, सजोबा के एक अन्य डीसीओसी ने कहा कि 'चैलेंज रैली' (एक्सट्रीम) जीप, कार और बाइक के लिए ओपन होगी और 28 फरवरी से 2 मार्च तक तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें प्रतिभागियों को प्रतिदिन लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।

निपुण मेहन, क्लब स्टीवर्ड ने बताया कि रैली फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) की एफिलिएशन के साथ आयोजित की जा रही है और यह चंडीगढ़ कैपिटल रीजन, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान और भारत के अन्य हिस्सों से प्रोफेशनल्स और उभरते रैलिस्ट्स को आकर्षित करेगी।

डॉ. विवेक कपूर, चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ), सजोबा रैली 2025 ने कहा कि किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। सजोबा रैली 2025 के दूसरे सीएमओ डॉ. उत्कर्ष सिंह आनंद ने कहा कि रैली रूट  पर एंबुलेंस तैनात रहेंगी।

नवकिरण सिंह, चीफ सेफ्टी ऑफिसर, सजोबा रैली ने कहा कि सजोबा मार्शलों द्वारा सपोर्टेड एफआईवी (फर्स्ट इंटरवेंशन व्हीकल) प्रत्येक मुकाबले में तैनात रहेंगी ।

सजोबा रैली 2025 को हीरो मोटोकॉर्प, सर्वो इंडियन ऑयल, पंजाब टूरिज्म, वैमसी मेरला, फोर्टिस हॉस्पिटल, कोका कोला, कंधारी बेवरेजेज, सुरभि पैकर्स, इसुजु, पॉल मर्चेंट्स और दोआबा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस एवं अन्य द्वारा सपोर्टेड है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates