Latest News

जसबीर सिंह बंटी और तरुणा मेहता ने पदभार किया ग्रहण

चंडीगढ़:--चंडीगढ़ नगर निगम में नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने आज चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एक एस लकी की उपस्थिति में पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर बंटी और तरुणा मेहता के पारिवारिक सदस्य, पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास और पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह वरिष्ट कांग्रेस नेता, कांग्रेस कार्यकर्ता और भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। 
होटल शिवालिकव्यू से कांग्रेस प्रधान एच एस लकी के नेतृत्व में सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर तरुणा मेहता अपने पारिवारिक  सदस्यों और ढोल की थाप पर थिरकते अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित नगर निगम कार्यालय तक पहुंचे। यहां पहले से ही भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। बंटी और तरुणा मेहता के पदभार ग्रहण करते समय सब के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी। 
पदभार ग्रहण करने बाद इस मौके पर प्रधान कांग्रेस प्रधान एच एस लकी ने बताया कि हम आपस मे  कोऑर्डिनेशन करके शहर की बेहतरी के लिए काम करेंगे। नगर निगम में कांग्रेस को यह सीट 12 साल बाद प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि शहर के डेवलोपमेन्ट के लिए हम लोग 24×7 उपलब्ध रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates