चंडीगढ़, 30 मार्च:श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 बी चंडीगढ़ में रामनवमी पर्व और माता के नवरात्रि पर्व बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया।मंदिर में माता रानी की चौकी, सुंदरकांड पाठ, श्री राम भजन संकीर्तन, कार्यक्रम हुआ।
आज गुरुवार मंदिर में प्रातः 9 हवन और उसके बाद 11 से 1 बजे तक दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा भगवान श्री राम का जन्म उत्सव भजन आरती की गईमंदिर के प्रधान जितेंद्र भाटिया मैं सभी को श्री राम पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी के परिवारों की सुख समृद्धि की मंगल कामनाएं की।
मंदिर में बहुत से युवा श्रद्धालुओं ने तन मन से सेवा की। इन सभी नौजवानों का मंदिर कमेटी की ओर से धन्यवाद किया गया तथा उनके परिवारों की मंगल कामनाएं की।
दोपहर 1 बजे से मंदिर में भंडारा किया गया।
इस अवसर पर मंदिर के प्रधान जितेंद्र भाटिया अन्य सदस्य सुशील सोवत, आरके आनंद, ओ पी सचदेवा, राकेश जोशी, बीआर सहीवाल, अशोक भगत ,जोली तिरखा ,संदीप शर्मा ,सभी उपस्थित रहे और मंदिर में सेवा की।
No comments:
Post a Comment