चंडीगढ़, 22 नवंबर, 2025: एमेच्योर गोल्फर्स सोसाइटी (एजीएस) ने आज चंडीगढ़ के सेक्टर 27 स्थित प्रेस क्लब में हुई एक प्रेस मीट में एजीएस गोल्फ टूर्नामेंट के 10वें एडिशन के आयोजन की जानकारी दी। टूर्नामेंट 23 नवंबर, 2025 को खेला जायेगा ।
मीडिया को संबोधित करते हुए, एडवोकेट सुरेश के गुप्ता, फाउंडर ट्रस्टी एजीएस, साथ ही एजीएस के चीफ पैट्रन हुकुम गोयल (जीया डायमंड्स) और पैट्रन मोहित बंसल (जीएमआई इंफ्रा) ने आने वाले टूर्नामेंट और ऑर्गनाइज़ेशन के 'गोल्फ डेवलपमेंट' इनिशिएटिव्स की खास बातें बताईं।
गुप्ता ने कहा कि यह टूर्नामेंट 23 नवंबर को पंचकूला गोल्फ क्लब में होगा। इसमें 68 पुरुषों और 4 महिलाओं समेत 72 गोल्फर हिस्सा लेंगे। ये सभी 18 फोर-बॉल बनाएंगे। गोल्फर तीन हैंडीकैप कैटेगरी में मुकाबला करेंगे: 0–9, 10–15 और 16 और उससे ज़्यादा, इसके अलावा लॉन्गेस्ट ड्राइव, स्ट्रेटेस्ट ड्राइव और नियरेस्ट टू पिन जैसे एक्स्ट्रा मुकाबले भी होंगे। टूर्नामेंट सुबह 6:40 बजे टी-ऑफ के लिए तय है।
प्रेस मीट के दौरान, एजीएस ने अपनी स्ट्रक्चर्ड ट्रेनिंग पहल के बारे में भी बताया, जिसका मकसद ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को गोल्फ खेलने के काबिल बनाना है। हुकुम गोयल ने कहा, “इस प्रोग्राम के तहत, एजीएस नए खिलाड़ियों को बहुत कम कीमत पर ट्रेनिंग देगा, ताकि वे गाइडेड तरीके से और पूरी ट्रेनिंग सपोर्ट के साथ आराम से खेल सीख सकें।”
ऑर्गनाइज़ेशन के लॉन्ग-टर्म विज़न के बारे में बताते हुए, मोहित बंसल ने कहा कि “हमारा गोल्फ ट्रेनिंग प्रोग्राम और रेगुलर टूर्नामेंटस शौकिया गोल्फरों का बेस बढ़ाने और खेल को और आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।”
एक सवाल के जवाब में, गुप्ता ने कहा कि एजीएस का प्लान रेगुलर टूर्नामेंट कराने, एमेच्योर गोल्फर्स सोसाइटी की अपनी गोल्फ रेंज बनाने और गोल्फ सीखने के इच्छुक लोगों के लिए ट्रेनिंग की सुविधाएं बढ़ाने का है।
उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य गोल्फ सीखने की चाहत रखने वाले गोल्फर्स को मौके, इंफ्रास्ट्रक्चर और हाई-क्वालिटी कोचिंग देकर एक मजबूत गोल्फिंग कल्चर बनाना है । हम लगातार टूर्नामेंटस और कम्युनिटी एंगेजमेंट के ज़रिए इस इलाके को एक प्रमुख गोल्फिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करना चाहते हैं ।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एजीएस ने जीया डायमंड्स, अडानी ग्रुप, लिगना वार्डरोब्स एंड ग्लास पार्टिशन्स, जीएमआई इंफ्रा, एचडीएफसी बैंक, एल्पाइन नेस्ट होम्स और पीएनबी जैसे कॉर्पोरेट पार्टनर्स से मिले मजबूत सपोर्ट को भी सराहा।
No comments:
Post a Comment