Chandigarh:चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड 23 की पार्षद प्रेम लता ने वार्ड 23 में सेक्टर 35 के गुरुद्वारा साहिब के सामने वाली तीनों सड़को की री कारपेटिंग का उदघाटन वाहिगुरू जी की अरदास से किया ।
गुरुद्वारा साहिब के उप प्रधान अमरजीत सिंह सीबीआ ने नगम कमिश्नर अमित कुमार और पार्षद प्रेमलता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज सभी सेक्टर वासियों और संगत के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि 10 साल बाद यहाँ की सड़क वापिस बनने जा है । गुरूपूर्व के शुभ अवसर से पहले ही गुरुद्वारा साहिब के सामने की सड़क बनने जा रही है जिसके लिए गुरुद्वारा साहिब की समूह संगत बहुत ही ख़ुश है । बड़े बुजुर्गों को यहाँ के रास्ते से पैदल गुजरने में बहुत ही मुश्किल होती थी ।
उद्घाटन के समय पार्षद प्रेम लता के साथ अमरजीत सिविया , हरजिंदर तुंग, राजेश राय , सतिंदर कौर वह सैक्टर 35 तथा गुरुद्वारा साहिब गणमान्य संगत उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment