Latest News

मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 42 ने सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी को किया सम्मानित

चंडीगढ़:--चंडीगढ़ नगर निगम में नवनिर्वाचित गठबंधन से कांग्रेस पार्षद जसबीर सिंह बंटी का सीनियर डिप्टी मेयर चुने जाने पर वार्ड नंबर 24 निवासियों में भारी उत्साह है। वार्ड निवासियों में खुशी की लहर है। वार्ड में उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।
मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 42 की तरफ से आज सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी को सम्मानित किया गया। मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 42 के प्रधान डॉक्टर राजीव कुमार,  उप प्रधान अजय अरोड़ा सेक्टर 42 आर डब्ल्यू ए के प्रधान राजकुमार शर्मा, मुकेश गिरी ने पार्षद जसवीर बंटी को चंडीगढ़ का सीनियर डिप्टी मेयर बनने पर फूलमालाओं और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मार्केट वालों ने सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर बंटी से शहर और वार्ड की डेवलपमेंट के चंहुमुखी विकास के लिए कहा और शहर की बेहतरी के लिए ज्यादा लोगों को समाधि दिया जाए। सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी ने इस मौके कहा कि मुझे वार्ड वालों ने चुनकर नगर निगम में भेजा आज उन्ही की दुआ और आशीर्वाद का असर है कि वह सीनियर डिप्टी मेयर बन सके। बंटी ने कहा कि सीनियर डिप्टी मेयर वो नही, बल्कि आज मेरे वार्ड का हर एक निवासी सीनियर डिप्टी मेयर बना है। क्योंकि उन्ही की बदौलत वह पार्षद बने थे। जसबीर बंटी ने कहा कि शहर की और वार्ड की डेवलपमेंट में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है, वह वार्ड के सीनियर डिप्टी मेयर नही, बल्कि पूरे शहर के सीनियर डिप्टी मेयर चुने गए है। वह कमरे में बैठकर काम नही करेंगे, बल्कि फील्ड में ज्यादा से ज्यादा रहकर लोगों की ज्यादा सेवा करेंगे। वो शहर और वार्डवासियों के लिए 24×7 उपलब्ध हैं।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates