Latest News

बहुराष्ट्रीय कंपनी बनने की ओर अग्रसर है अमेज़ टेक्नोलॉजी

  चण्डीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर देश के उद्यमियों को नवोन्मेष (इनोवेशन) को अपनाने की अपील करते रहते हैं और उनका जोर मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत पर भी रहता है। प्रधानमंत्री की इन बातों को आत्मसात करते हुए कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के एक किसान के बेटे राज ने हॉस्पिटैलिटी मार्केट में सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के 70% हिस्से पर अपना सिक्का जमा लिया है और वह शीघ्र ही अपनी कंपनी अमेज टेक्नोलॉजी को बहुराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने को अग्रसर हैं। आज यहां एक विशेष साक्षात्कार में अपनी कामयाबी के सफर की दास्तान सांझा करते हुए उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2010 में कुशीनगर, यूपी, से कंप्यूटर इंजीनियर बनने का सपना लेकर ट्रक पर सवार होकर चण्डीगढ़ आए थे। यहां उन्होंने अपनी मेहनत से बीएससी (आईटी) उत्तीर्ण की व सेक्टर 34 स्थित जेटकिंग में ट्रेनिंग के उपरांत पहली नौकरी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मैक कंप्यूटर में ज्वाइन की। शीघ्र ही नौकरी से उक्ता कर उन्होंने वर्ष 2016 में कृष्णा इन्फोटेक के नाम से कंपनी स्थापित की जिसके तहत वे हार्डवेयर, नेटवर्किंग व सीसीटीवी आदि के कारोबार में उतरे। खूब मेहनत करके उन्होंने जल्द ही अपनी कंपनी को अपग्रेड किया व सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में उतर आएवर्ष 2018 में राज ने पुरानी कंपनी कृष्णा इन्फोटेक को अमेज टेक्नोलॉजी में मर्ज कर दिया व नए इनोवेशन अपनाते हुए मोबाइल एप्लीकेशन, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग एवं होटल एवं रेस्टोरेंट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आदि का काम पकड़ा जिसमें उन्होंने जबरदस्त सफलता हासिल की एवं अब पिछले 5 वर्षों के अर्से में उनका टर्नओवर लगभग 100 गुना से भी ज्यादा बढ़ चुका है। राज ने अपनी एक ब्रांच अपने पैतृक नगर कुशीनगर में भी खोल दी है और वह बहुत जल्द ही अपनी कंपनी को मल्टीनेशनल कंपनी बनाने की ओर कदम बढ़ा चुकें हैं। इसी के साथ वे जम्मू-कश्मीर में भी अपनी एक महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू करने वाले हैं, जोकि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। जम्मू-कश्मीर वाली परियोजना के बारे में बताते हुए राज ने कुछ अतिरिक्त उत्साह जताया।
राज ने भावुक होते हुए बताया कि उनकी इस कामयाबी के सफर में सह संस्थापक सपना गोयल, प्रबंधक मनोज, इंजीनियर आकाश, प्रदीप, सुशील आदि का बेहद उल्लेखनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates