Latest News

महर्षि वाल्मीकि अनुसंधान परिषद् के निदेशक एवं भगवान वाल्मीकि विश्व परिषद् के कार्यकारी अध्यक्ष राघव संजीव घारू को गुरद्वारा नानकसर साहब के बाबा गुरदेव सिंह ने सम्मानित किया

Chandigarh 11:महर्षि वाल्मीकि अनुसंधान परिषद पिछले 6 वर्षों से भगवान वाल्मीकि रामायण और योग वशिष्ठ पर विभिन्न शोध कार्य कर रहा है। अनुसंधान परिषद ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन दर्शन पर संस्कृत में एक महाकाव्य की रचना भी की है, जिसके दो खंड प्रकाशित हो चुके हैं और एक खंड तीन विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर पर पाठ्यक्रम का हिस्सा बन चुका है, वहीं *वाल्मीकिप्रशस्तिकाव्य* नामक काव्य पर कांगड़ी विश्वविद्यालय के एक शोधकर्ता द्वारा शोध किया जा रहा है । इसके अलावा अनेकों वर्चुअल व साक्षात श्रीराम व्याख्यानमाला के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम अनुसंधान परिषद के तत्वाधान में निरंतर जारी है। परिषद के निदेशक राघव संजीव घारू ने चंडीगढ़ सेक्टर 28 स्तिथ गुरुद्वारा नानकसर साहब मे बाबा गुरदेव सिंह को अपने परिषद के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि किस प्रकार भगवान वाल्मीकि के जीवन दर्शन को समाज और समाज के लोगों के समक्ष लेकर आ रहे हैं। बाबा गुरुदेव जी ने राघव संजीव को आशीर्वाद देते हुए सिरोपा देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल और सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ सामाजिक नेता एवं कार्यकर्ता सरदार परमजीत सिंह, उत्तम सिंह व विधि चंद इत्यादि मौजूद थे .

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates