Latest News

स्मार्ट सिटी के चक्कर में हुई गुल बिजली सेक्टर 29 में

चंडीगढ:चंडीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने के चक्कर में आज एक नया प्रयोग किया गया। यह प्रयोग था बिजली के नए मीटर लगाने का और लोगों को परशान करने का। मीटर लगाने के लिए आज सुबह से ही सेक्टर 29 की बिजली काट दी गई। और यह केवल आज नहीं किया गया बाल्की पिछले 7 दिन से लगभाग हर रोज किया जा रहा है। बिजली विभाग से आए कुछ लोगों  ने आज सारे सेक्टर की बत्ती गुल कर दी और  4 बजे मीटर की लगी हुई तारों  को काट कर चलते बने। सेक्टर वासियों के खास रोश के बाद बिजली विभाग के  सुपरवाइजर ने कहा की ये उनका काम नहीं बल्कि  एक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चलने का काम है। जिसके एस डी ओ  दिलीप हैं। सेक्टर वासयों ने जबस्मार्ट सिटी के  जे ई  रमन की शिकायत दिलीप (एस डी ओ) से की तो वो बिलकुल अंजान बन कर आश्चर्य व्यक्त करने लगे । उन्होन सेक्टर वासियों की कोई भी मदद नहीं की। ना ही सेक्टर में जे ई रमन ही आए। आखिरी में बिजली विभाग के सुपरवाइजर को अपने आदमियों को तारे जोड़ने पर लगाना पड़ा। खबर लिखे जाने तक अभी लोग बिना बिजली के ही बैठे थे गौरतलब है की ये स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट है या नगरवासियों की नाक में  दम करने का प्रोजेक्ट

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates