Latest News

तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल में आज बच्चों का ड्राइंग कंपटीशन करवाया गया

Chandigarh,Jan,26:तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी द्वारा जो स्कूल पिछले 5 सालों से चल रहा है, तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल में आज बच्चों का ड्राइंग कंपटीशन करवाया गयाl जिसमें हर उम्र ग्रुप के बच्चे शामिल थे l हर बच्चे ने अपने हिसाब से बहुत अच्छी ड्राइंग की और सब ही इनाम लेने के हकदार थे, लेकिन कहते हैं ना कि अगर हर एक को एक जैसा ही इनाम दिया जाए तो पहले, दूसरे स्थान पर आने वाले बच्चों का पता नहीं चलता, इसी वजह से कुछ जज बनाए थे, यह जजेस भी  बहुत छोटे-छोटे थे, जिन्होंने अपनी काबिलियत के अनुसार बच्चों का ड्राइंग कंपटीशन बड़े ध्यान से चेक किया, कम्पटीशन मे कनिष्का, अर्शिया अहूजा व जीविका यह तीनों जज  अपने-अपने अनुभव अनुसार बच्चों का ड्राइंग टेस्ट अच्छे से चेक कर रहे थे और काबिलियत के अनुसार इन्होंने बच्चों में जो प्रथम दूसरे या तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को क्रमांकनुसार पुरस्कार दिया गया।  साथ में डिवाइन सलूशन के डॉक्टर वीरेंद्र साहनी और हमारी तथास्तु कोर कमेटी के मेंबर लकी रावल ने बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट का इंतज़ाम किया, इतना ही नही डॉक्टर वरेंद्र साहनी ने अपनी तरफ से बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की। हौसला अफजाई पुरस्कार सबके लिए था, डॉक्टर सरबजीत कौर फाउंडर ऑफ तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी, व स्टॉफ मेंबर्स उन्होंने लकी रावल को  रिफ्रेशमेंट और डॉक्टर वीरेंद्र साहनी को स्टेशनरी के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया। सब बच्चे पुरस्कार पाकर बहुत खुश थे, इनमें से प्रथम स्थान पर आई गरिमा जिसने डॉक्टर सरबजीत कौर का चित्र बनाया जो कि एकदम जीता-जागता तस्वीर लग रही थी और दूसरे नंबर पर रूसी, जिसने भारत का झंडा बनाया था, और तीसरे स्थान पर  प्रिया जिसमें भारत का झंडा अपनी तस्वीर के साथ बनाया था। छोटे छोटे से उपहार ही बच्चों को बहुत खुश कर गयेऔर इन सब के माता-पिता भी इनके उपहार पाकर बहुत खुश हुए।आप सब लोगों से निवेदन है कि अगर हमारी संस्था के साथ जुड़ना चाहते हैं तो कृपया स्कूल में आकर संपर्क करें, धन्यवाद l

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates