Latest News

अभिनेता संदीप बोस एमएस एशियन फिल्म अकादमी मे पहुंचे और वहां आकर बच्चों को एक्टिंग के संबंध में जानकारी दी

Chandigarh,:आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब फिल्में बन रही है जिनकी शूटिंग होती रहती है, चंडीगढ़ में आज कल एक वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसके सिलसिले में अभिनेता संदीप बोस चंडीगढ़ आए हुए हैं, इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ उसके आसपास के क्षेत्र में चल रही है अपने  व्यस्त शूटिंग शेडूयल में से थोड़ा सा समय निकाल कर अभिनेता संदीप बोस एमएस एशियन फिल्म अकादमी मे पहुंचे और वहां आकर बच्चों को एक्टिंग के संबंध में जानकारी दी ताकि बच्चों की एक्टिंग स्किल्स में सुधार आ सके बच्चों को बताया कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता और अपनी आंतरिक शक्ति ही सफलता की कुंजी है, उन्होंने बच्चों के सामने एक्टिंग का बेस क्लियर किया और बॉलीवुड में सामने आ सकने वाली समस्याओं और उनके निदान के बारे में भी जानकारी साँझा की, संदीप बोस से मिली जानकारी पर स्टूडेंट ने खुशी और उत्साह प्रकट किया जबकि एकेडमी ने संदीप बोस का आभार जताया कि उन्होंने अपना कीमती समय स्टूडेंट के लिए निकाला, काबिले जिक्र है कि अब तक संदीप बॉस 35 से अधिक फिल्में कर चुके हैं जिनमें से कुछ प्रमुख हैं दबंग, जौली एलएलबी, जय मम्मी दी , दरबार तथा लव सेक्स और धोखा साथ ही बता दे की अभी भी कई फिल्मों में काम कर रहे हैं,       Production house
MS Groupe (MSAsian Entertainment) के संचालक मयंक शर्मा और संजलि मल्होत्रा दोनों ने संदीप बोस का  शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी बॉलीवुड के कई एक्टरों को अपनी एकेडमी में बुलाएंगे ताकि यहां पढ़ने वाले और सीखने वाले बच्चों को फायदा हो, उल्लेखनीय है कि जिस वेब सीरीज की शूटिंग के लिए संदीप यहां पर आए हैं उसमें बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी एक्टर काम कर रहे हैं, जिनमें शावर अली मुख्य भूमिका में हैं इस वेब सीरीज के डायरेक्टर अमित असीम है और हमारा प्रोडक्शन हाउस उनकी यथासंभव मदद कर रहा है

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates