Latest News

फिट इंडिया फ्रीडम रन 20 : एनसीसी कैडेट्स के द्वारा

Chandigarh:फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 भारत सरकार द्वारा परिकल्पित एक सार्वजनिक आंदोलन है, जिसका उद्देश्य अपने नागरिकों को शारीरिक रूप से सक्रिय और फिट होने के लिए प्रेरित करना है। फिट इंडिया फ्रीडम रन’ की कल्पना पिछले साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर की गई थी, जब सामाजिक दूरी ‘नई सामान्य जीवन शैली’ बन गई थी, ताकि सुरक्षित दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए भी फिटनेस की अनिवार्य आवश्यकता को सक्रिय रखा जा सके। अभियान का पहला संस्करण 15 अगस्त से 2अक्टूबर, 2020 तक आयोजित किया गया था. इस वर्ष भी सरकार एवं प्राइवेट संस्थानों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
फिटइंडिया फ्रीडमरन 2.0 की इसी श्रृंखला में आज 21अगस्त 2021 को 1 चंडीगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी ने ''साइकिल रैली और दौड़'  का आयोजन किया। इस  'साइकिल रैली और दौड़' में  यूनिट की 40 बालिका कैडेट्स ने भाग लिया। रैली के दौरान कैडेट्स का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। यह रैली प्रातः 6 बजे सुखना झील से होते हुए मध्यमार्ग से गुजरते हुए 7.30 बजे एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर पहुंची। रैली ने लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय की। सभी कैडेट्स बड़े ही अनुशासित तरीके से 'चिन्हित साइकिल ट्रैक' पर ही चले और कॉविड मास्क प्रोटोकॉल का पालन किया। रैली के अंत में एनसीसी हेडक्वार्टर में पहले से उपस्थित स्टाफ और कैडेट्स ने उनका स्वागत और उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates