Latest News

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 डी में लगा खून दान कैंप

चंडीगढ़, 21,  मार्च:आज रविवार को यहां सेक्टर 32 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में खून दान कैंप का आयोजन किया गया। समाजसेवक हरि ओम वर्मा की धर्मपत्नी स्वर्गीय इंदु वर्मा की याद में लगाए गए इस खून दान कैंप में पीजीआई ब्लड बैंक की टीम ने करीब  80 यूनिट खूंन एकत्र किया। इस मौके पर हरियाणा विधान सभा के स्पीकर श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी, बतौर मुख्य अतिधि उपस्थित हुए और खून दान करने वाले लोगों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने इस मौके कहा की खून दान से बढ़ कर कोई दूसरा दान नहीं है।  इसके साथ ही चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और हिमाचल भाजपा के सह-सयोंजक श्री  संजय टंडन जी, विशेष अतिथि के तौर पर खून दान कैंप में पहुंचे और खून दान करने वालों के इस नेक कार्य को लेकर सराहना की। खून दान कैंप को लेकर मुख्य आयोजन करता चंडीगढ़ की पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर हीरा नेगी ने बताया की चंडीगढ़ के पीजीआई में वहां दाखिल मरीजों के लिए खून की जरूरत को ध्यान में रखकर आज यहां खून दान कैंप लगाने का फैंसला किया गया  उन्होंने बताया की श्री सनातन धर्म सभा सेक्टर 32 डी,  ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 डी, मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 डी, मॉर्निंग वॉक ग्रुप 32 ए,  टेनामेंट डेवेलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 सी, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 डी और श्री सनातन धर्म सभा सेक्टर 32 के सहयोग से लगाए गए इस खून दान कैंप में महिलाओं सहित बड़ी संख्यां में लोगों ने भाग लिया और खून दान किया। पीजीआई ब्लड बैंक की टीम ने डाक्टर अनीता के नेतृत्व में इस खून दान कैंप में खून दानियों का खून एकत्र किया। हीरा नेगी ने इस खून दान कैंप में खून दान करने वाले सभी सजनों का इस नेक कार्य को लेकर धन्यवाद किया।  इस खून दान कैंप में नीरू गुप्ता के नेतृत्व में करनी सेना पंजाब की टीम ने भी खून दान कैंप में अपना सहयोग दिया और यहां खून दान करने आने वाले लोगों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 के अध्यक्ष केवल कृष्ण गोयल, उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, श्री राम लीला कमेटी सेक्टर 32 के अध्यक्ष किशोर सेठी, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 33 ए के अध्यक्ष प्रदीप कुमार व केशियर सतबीर कुमार, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन टेनामेंट कलोनी सेक्टर 32 के अध्यक्ष राज यदुवंशी, करनी सेना से हेमलता, पूजा, हरीश पांडे ,मार्निंग वॉकर बबली, नरिंदर अत्री व अजय, मार्कीट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 डी से पारस गोयल, भाजपा के कार्यलय सचिव देवी सिंह, जिला प्रधान नरेश पांचाल, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 के सचिव अशोक गुप्ता, उत्तराखंड युवा परिषद पंचकूला चेयरमैन बाला दत्त बेलवाल,  विजय कुमार बाली, बी एस बिष्ट, कुन्दन लाल उनियाल, हरीश, शशि पांडे, शक्ति देवशाली, संजीव वर्मा, दलीप सिंह चौहान, मनोज रावत, इंदिरा सिंह, राजेश अरोड़ा, महिपाल नेगी, रंजना अग्रवाल, पवन बंसल, मीना चड्ढा, पंकज राणा, शीतल नेगी, प्रीति, सुदर्शना जोशी, पूनम कोठारी, अंबिका, यशपाल यादव और बीआर खुराना ने इस खून दान कैंप में अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates