Latest News

क्रिकेट में अपनी आल राउंड प्रतिभा दिखाने को तैयार युवा क्रिकेटर हार्दिक मोंगा

चंडीगढ़:--क्रिकेट जगत में अपने बेहतरीन आल राउंड प्रदर्शन से खेल के मैदान में जल्द ही जलवे बिखेरने युवा क्रिकेट सितारे हार्दिक मोंगा तैयार हैं। उन्होंने विभिन्न जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग और बोलिंग से आल राउंड प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया है।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हार्दिक मोंगा ने अपनी बात रखने से पहले यू टी सी ए प्रेसिडेंट संजय टण्डन का आभार जताया, जिनकी बदौलत आज ट्राईसिटी में क्रिकेट से युवा क्रिकेटर को प्रमोट किया जा रहा है।  टी सी ए प्रेसिडेंट संजय टण्डन ने युवाओं को नशे और गलत संगत से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए न केवल गली क्रिकेट शुरू किया, बल्कि रणजी में भी चंडीगढ़ क्रिकेट टीम को मान्यता दिलाई। युवा उभरते सितारों को वो उच्च मुकाम तक पहुंचाने में कोई कसर नही छोड़ रहे।
        हार्दिक मोंगा ने आगे कहा कि वो अभी महज 18 साल के हैं और 12वीं कक्षा के पेपर दे रहे हैं। उन्होंने 8 साल की उम्र से क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। 9वीं कक्षा से वो अपने स्कूल की क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। अपनी परफॉर्मेंस के दम पर उन्होंने अपने स्कूल को विभिन्न टूर्नामेंट में जीत भी दिलाई है। हार्दिक ने आगे बताया कि ट्राईसिटी की विभिन्न जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भी बॉलिंग और बैटिंग से अपनी प्रतिभा को पेश किया है। अगर सब सही चलता रहा तो वो जल्द ही सीनियर स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट में भी अपनी खेल प्रतिभा की छटा को बिखेरेंगे। 
          उन्होंने आई पी एल टूर्नामेंट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आई पी एल के जरिये भी देश के कई युवा क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन कर प्रशंसा पा चुके है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates