Latest News

स्नातन त्रिवेणी महोत्सव में महामहीम श्री गुलाब चन्द कटारिया माननीय राज्यपाल पंजाब एवं प्रशासक चण्डीगढ़ ने कि हिमाचली टोपी कि प्रशंसा

Chandigarh:हिमाचल महासभा रजी॰चण्डीगढ़ व विश्व हिन्दू परिषद चण्डीगढ़ महानगर के संयुक्त तत्वावधान में ला भवन सैक्टर 37 चण्डीगढ़ में स्नातन त्रिवेणी महोत्सव मनाया गया जिसमें बतौर महामहिम श्री गुलाब चन्द कटारिया माननीय राज्यपाल पंजाब एवं प्रशासक चण्डीगढ़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण षय्ठपीठाधिश्वर परम पूजनीय मो॰ 108 श्री द्वारकेशलाल जी महाराज श्री द्वारा अपने अमृत वचनों से अतिथियों को मन्त्रमुग्ध किया जिसकी स्वम महामहिम ने भी भूरी भूरी प्रशंसा कि।कार्यक्रम के मुख्य आयोजन कर्ता माननीय अरविंद मौदगील अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद चण्डीगढ़ महानगर एवम् बरिष्ठ स्थाई अधिवक्ता चण्डीगढ़ प्रशासन के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में ट्राईसिटी के लगभग 800 लोगों ने परिवार सहित शिरक्त कि।कार्यक्रम के दौरान हिमाचल कि शान हिमाचली टोपी का भी ज़िक्र हुआ।
अंत में आऐ सभी मेहमानों ने विशेष तौर पर हिमाचली रसोइयों द्वारा तैयार हिमाचल कि आन बान शान हिमाचली धाम का लुत्फ़ उठाया।अंत में प्रिथी   सिंह प्रजापती अध्यक्ष हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से गतिमान करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद चण्डीगढ़ महानगर से दुर्गा वाहिनी सम्बन्धित सभी बहनों व अन्य प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष टीमों का मन कि अनंत गहराईयों से धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates