Latest News

चण्डीगढ़ का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल 20 से : फ़िल्मी हस्तियों का फिर से लगेगा जमघट

चण्डीगढ़ :  सिनेवेस्टचर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ) एक बार फिर चण्डीगढ़ में वापसी कर रहा है। इस साल इस फेस्टिवल का आयोजन हयात सेंट्रिक, चण्डीगढ़ में 20 से 23 मार्च 2025 तक किया जाएगा। इसके साथ ही  फेस्टिवल के तहत 22 फिल्मों  का चयन किया गया है। यह पहला फिल्म फेस्टिवल होगा जो फिल्म निर्माताओं, निवेशकों और वितरकों के बीच की खाई को पाटने का काम करेगा। फेस्टिवल में कई फ़िल्मी हस्तियां भी आएँगी जिनमें कुछ प्रमुख नाम बोमन ईरानी, राजू हिरानी, विक्रमादित्य मोटवानी, सुविधा साहनी, रणदीप हुडा, प्रतीक गाँधी, सुधीर मिश्रा, विशाल मिश्रा, रसिका दुग्गल, दिबाकर बैनर्जी, तिग्मांशु धूलिया, शोनाली बोस, मुकेश छाबड़ा, श्वेता त्रिपाठी व अभिषेक बैनर्जी आदि हैं।
इस वर्ष चयनित फिल्मों में भारत के प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं की फ़िल्में शामिल हैं, जो हिंदी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, कश्मीरी, उर्दू, गुजराती, तेलुगु, बंगाली और कन्नड़ भाषाओं में हैं। फेस्टिवल  के तहत प्रस्तुत 22 फिल्मों में से 12 फ़िल्में महिला केंद्रित हैं, जिनमें राधिका आप्टे, नंदिता दास, शोनाली बोस और कनी कुसरुति की फिल्में शामिल हैं। इस लाइनअप में दो प्रमुख पंजाबी फिल्में भी हैं –हनी त्रेहान की द ब्लेड रनर और शशांक वालिया की हनेरे दे पंछी। इसके अलावा, टब्बर जैसी चर्चित वेब सीरीज के निर्देशक अजीतपाल सिंह की नई फिल्म मार्क्स एंड लेनिन भी इसमें शामिल है। इस वर्ष की सूची में 21 लाइव एक्शन फीचर फिल्में और 'टेबल फॉर वन' नामक एनीमेशन एंथोलॉजी भी शामिल है, जिसे 'लिटिल थिंग्स' फेम अभिनेता ध्रुव सहगल ने प्रोड्यूस किया है।    

फिल्म निवेश को बढ़ावा देने की पहल  

सिनेवेस्टचर की संस्थापक और सीईओ नीना लाथ गुप्ता का कहना है कि फिल्म में निवेश करना किसी स्टार्टअप में निवेश करने जैसा ही है, जहाँ निवेश का तेज़ी से प्रतिफल प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस आयोजन से निवेशकों को फिल्म निर्माण को अपने निवेश पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।    

आईएफएफएलए के साथ साझेदारी की सिनेवेस्टचर ने

चण्डीगढ़ में इस फेस्टिवल के लिए सिनेव ने भारतीय फिल्म महोत्सव लॉस एंजेल्स (आईएफएफएलए) के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत सिनेव- आईएफएफएलए की शुरुआत की जाएगी।यह सहयोग दक्षिण एशियाई फिल्म परियोजनाओं को आईएफएफएलए के इंडस्ट्री डेज प्रोग्राम में एकीकृत करने के लिए किया गया है।यह आयोजन 6 से 10 मई 2025 के बीच होगा, जहाँ फिल्म निर्माताओं को हॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स से जुड़ने, पिच प्रतियोगिताओं, पैनल चर्चाओं, मास्टरक्लास और नेटवर्किंग इवेंट्स का अवसर मिलेगा। सिनेव प्रोजेक्ट मार्केट की क्यूरेटर नम्रता जोशी कहती हैं कि पिछले साल की तुलना में इस वर्षष फिल्मों की संख्या और गुणवत्ता दोनों उल्लेखनीय रूप से अधिक है।इससे रोमांचक, प्रभावशाली और अनूठी कहानियों को प्रस्तुत करने का अवसर मिला है।इन फिल्मों में एक रोमांचक थ्रिलर से लेकर गहन प्रेम कहानी, मनोवैज्ञानिक ड्रामा से लेकर भोजन पर आधारित एनीमेशन सीरीज़, एक हास्य-प्रधान फिल्म से लेकर एक सीमा-पार एडवेंचर तक शामिल हैं। इस बार दो ऐसी फिल्में भी हैं, जो वयस्कों के लिए बनी हैं, लेकिन इनमें असली नायक बच्चे  हैं। कुल मिला कर यहाँ निवेश के लिए बहुत कुछ है।    

सिनेव फिल्म मार्केट्स के बारे में

सिनेव एक मार्केट-ड्रिवन प्लेटफॉर्म है, जो निवेशकों को पूर्व-चयनित फिल्मों से जोड़ता है। यह फिल्म उद्योग और निवेशकों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए बनाया गया है, ताकि बेहतरीन कहानियाँ मजबूत क्रिएटिव टीमों के साथ हकीकत में बदली जा सकें। पहले सिनेव-सीएचडी का आयोजन हयात सेंट्रिक, चण्डीगढ़ में 20 से 23 मार्च  को होगा। इसके बाद, सिनेव-आईएफएफएलए लॉस एंजेल्स में मई में आयोजित किया जाएगा।    

सीआईएफएफ का उद्देश्य  

सिनवेस्टचर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ) उन शहरों में व्यापक फिल्म संस्कृति विकसित कर रहा है, जहाँ न केवल सिनेमा देखने की रुचि है, बल्कि फिल्म निर्माण और इसके व्यवसाय में निवेश की भी क्षमता है। चंडीगढ़ के लोग कला और डिज़ाइन की गहरी समझ रखते हैं, इसीलिए सीआईएफएफ के पहले संस्करण की सफलता के बाद फिर से इसी शहर में ये फेस्टिवल कराया जा रहा है।
सीआईएफएफ के पहले संस्करण (मार्च 27-31, 2024) को जबरदस्त सफलता मिली थी, जिसमें 1000 से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी देखी गई थी।    


इस साल की चयनित फिल्मों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:

द ब्लेड रनर (निर्देशक: हनी त्रेहान)
क्रॉनिकल्स ऑफ अ कन्फेशन (निर्देशक: प्रतीक वत्स)
अवि & स्मि (निर्देशक: नंदिता दास)
बियोंड द बॉर्डर लाइन्स (निर्देशक: बीजू कुमार डामोदरन)
ब्लैक माउंटेन मॉनपा (निर्देशक: शोनाली बोस)
फ्रेंड्स एंड फासिज्म (निर्देशक: सिंधु श्रीनिवासा मूर्ति)
गुप्तम (निर्देशक: कुञ्जिला मस्किल्लमनी)
घोल (द कैच) (निर्देशक: ऋषि चंदना)
हनेरे दे पंछी (निर्देशक: शशांक वालिया)
को को को (निर्देशक: वेंकटेश महा)
कोयता (सिकल) (निर्देशक: राधिका आप्टे)
मार्क्स एंड लेनिन (निर्देशक: अजीतपाल सिंह)
मस्तिष्क मरणम (निर्देशक: कृष्णंद आरके)
पपीता (निर्देशक: आकाश भाटिया)
प्रेम पत्र (निर्देशक: अतुल सभरवाल)
पनिशमेंट (निर्देशक: जिओ बेबी)
सैवी सावित्री (निर्देशक: दिशा रिंदानी)
टेबल फॉर वन (निर्देशक: देबज्योति साहा)
तैमूर (निर्देशक: मोहम्मद गनी)
तालाब (निर्देशक: प्रणव बरारा)
उम्मीद (निर्देशक: करण तेजपाल)
एन अनरीयल स्टोरी (निर्देशक: उत्पल बोरपुजारी)

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates