Latest News

तू ही तू में अम्मी हुजूर शहंशाह का 42वां सालाना उर्स-ए-मुबारक व सर्व धर्म समागम जारी

चण्डीगढ़ : माता राम बाई चेरिटेबल ट्रस्ट राम दरबार, चण्डीगढ़ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूफी संत बाबा रूकनुद्दीन (कुंडे वाली सरकार) का 65वां और मर्द-ए-कलन्दर जन्नतनशीन पूजनीय माता राम बाई जी अम्मी हुजूर शहंशाह का 42वां उर्स-ए-मुबारक अपनी कदीमी रिवायात के मुताबिक 14 से 20 जनवरी 2025 तक सर्व धर्म समागम के रूप में 14 से 20 जनवरी तक तू ही तू, राम दरबार में शहजादा पप्पू सरकार जी गद्दीनशीं के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जा रहा है। संस्था के प्रवक्ता तेजिंदर चौहान, जो हर वर्ष दुनिया के सबसे बड़े रावण के दहन कार्यक्रम के लिए जाने जाते हैं, ने बताया कि श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा के साथ 14 जनवरी से समारोह प्रारम्भ हो चुके हैं। तत्पश्चात श्री गुरु ग्रंथ साहब जी का अखंड पाठ रखा गया व भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहब जी व श्री रामचरित मानस के अखंड पाठ का भोग डालने के बाद अटूट लंगर बरताया गया। आज रात्रि 6.30 बजे पंजाबी सूफी महफ़िल आयोजित की जाएगी जिसमें प्रख्यात गायक कलाकार नीलम शर्मा व मानक अली शिरकत करेंगे। 20 जनवरी दिन सोमवार को सुबह 10 बजे श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा का भोग डाला जाएगा। 
तत्पश्चात दोपहर 12 बजे सर्व धर्म समागम व हवन होगा जिसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। शाम चार बजे रस्म-ए-झंडा आयोजित की जाएगी तथा सांय साढ़े छह बजे फ़रियाद होगी।  
आखिर में शब-ए-सूफ़ियाना एवं महफ़िल-ए- क़व्वाली आयोजित की जाएगी जिसमें पाकिस्तान से विशेष तौर पर आए नाज़िर एजाज़ फ़रीदी एवं सूफी गायक कंवर ग्रेवाल द्वारा सूफ़ी कलाम प्रस्तुत किए जाएंगे। गुरू के लंगर भंडारे के वितरण के साथ ही इस सालाना आयोजन का समापन होगा।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates