Latest News

चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अगर ऐसे ही पार्किंग के नाम पर जनता से ही लूट होती रही तो इसके विरोध में संघर्ष होगा : शशिशंकर तिवारी

चण्डीगढ़ : जोनल रेलवे यूजर्स  कंसल्टेटिव कमेटी  ( जेडआरयूसीसी ) के पूर्व सदस्य एवं पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने चण्डीगढ़ रेलवे को कड़ी अलोचना करते हुए कहा कि पार्किंग के नाम पर रेलवे अधिकारियों ने ठेकेदार से मिलकर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों से पार्किंग के नाम पर 24 सितम्बर से लूट मचा रखी है कि अगर कोई व्यक्ति अपना वाहन लेकर आता है तो पहले तो इन्होंने बैरियर मेन रोड पर लगा रखे है जो कानून गलत है और बैरियर पर ही 30रुपये पार्किंग फ़ीस लिये जा रहा है जबकि होना ये चाहिये था की जो पार्किंग के अंदर में वाहन खड़े होने के बाद पर्ची कटनी चाहिये थी दूसरी तऱफ एक व्यक्ति अपने वाहन से चाहे वो कमर्शियल हो या प्राइवेट हो उससे वह सवारी  छोड़ने या लेने जाता है तो कम से कम 30मिनट लगभग लग जाता है उसका रेलवे अधिकारियों ने 15मिनट के लिये -50रुपये से लेकर -1000रुपये  तक का जुर्माना का नियम बनाया है जबकि टिकट कटवाने के बाद उस भीड़ में यात्री तक पहुंचते पहुंचते ही 6मिनट लग जाते है फिर वँहा से बाहर निकलने में और टिकट चेक करवाते करवाते ही आधे घंटे से ज़्यादा लग जाता है फिर ये सब कुछ जानते हुए भी रेलवे अधिकारी ठेकेदारों से मिलकर ये धाँधली मचा रखी है अधिकारी जो अपने जेब भरने का साधन बना रहे है जो चंडीगढ़ ट्राइसिटी की जनता बरदाशत नहीं करेगी। तिवारी ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से इस मामले में तुरुन्त हस्तक्षेप करने की मांग की कि रेलवे अंबाला की डीआरएम के मिली भगत से यह सब पार्किंग के नाम पर जो लूट चल रहा इसको तुरंत बंद किये जाने की मांग की। आगे शशी शंकर तिवारी ने कहा कि अगर ये मामला रेलवे अधिकारियों ने जल्द से जल्द नहीं सुलझाया तो इस मामले को लेकर पंजाब एन्ड हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर न्याय कि मांग की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates