Latest News

सूद सभा चंडीगढ़ ने मनाया 66वां स्थापना दिवस।

Chandigarh:सूद सभा चंडीगढ़ अपना वार्षिक "सूद मिलन दिवस" हर साल की भांति मान रही है। इसी कड़ी में पिछले हफ्ते यानी 8 दिसंबर 2024 को फैमिली फन-डे मनाया गया था तथा आज 14 दिसंबर 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूद सभा के प्रधान श्री अश्वनी सूद ने बताया कि आज 14 दिसंबर 1959 को सूद सभा की स्थापना हुई थी तथा इसी संदर्भ में आज उसकी स्थापना दिवस, हवन कर के मनाया गया जिसमें सूद सभा के सभी पेट्रन्स श्री वी के सूद, श्री अश्विनी डोगर, श्री शशि भूषण सूद,  श्री उमेश  सूद, सभा के जनरल सेक्रेटरी श्री सुधीर सूद, फाइनेंस सेक्रेट्री श्री खुशविन्दर सूद तथा सभी पदाधिकारी मौजूद थे जिन्होंने हवन में आहूति डालकर सूद सभा के फाउंडिंग मेंबर्स तथा अपने पूर्वजों को याद किया। इस उपलक्ष्य में सेक्टर 44 की मार्केट में एक लंगर का भी आयोजन किया गया। सूद सभा के प्रेस सैक्रेटरी श्री सचिन सूद ने बताया कि इस वर्ष सूद  मिलन दिवस की ऑर्गेनाइजिंग कमेटी  के अध्यक्ष श्री अमित सूद थे लेकिन कुछ समय पहले उनकी अकस्मात मृत्यु हो गई थी जिसके बाद इस मेले का सारा अरेंजमेंट मेला कमेटी के कोऑर्डिनेटर श्री लोकेश सूद तथा श्री मुकेश सूद ने किया तथा यह मेला सूद सभा के पूर्व प्रधानों को समर्पित है जिनके किए हुए महान कार्यों की वजह से ही सूद सभा आज इस ऊंचाई तक पहुंची है। उन्होंने बताया कि इस बार हमारे मुख्य अतिथि श्री प्रवीण सूद हैं जो कि सीबीआई के डायरेक्टर हैं तथा गेस्ट ऑफ ऑनर होशियारपुर के श्री नवदीप सूद है जो की एक बहुत बड़े समाजसेवी हैं तथा कार्यक्रम में बिरादरी के तकरीबन 1200 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटीज हैं ड्राइंग कंपटीशन, फैंसी ड्रेस काम्पीटीशन तथा कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन होगा तथा अलग-अलग विषयों में अलग-अलग उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
Sachin Sood ( Secretary Publicity)
Mukesh Sood ( Jt. Secretary Publicity)

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates