Latest News

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र चंडीगढ़ द्वारा स्वरांजली 2024 ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन

चंडीगढ़, 7दिसम्बर : सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के तत्वावधान में आयोजित "स्वरांजली 2024" ग्रैंड फिनाले का आयोजन अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री साजन जी, मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रेश्मा गांधी, चेयरपर्सन श्रीमती अनुपमा तलवार, और प्राचार्य दीपेंद्र कांत ने दीप प्रज्वलन कर किया। 
समारोह में भाजपा पंचकुला जिला अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, निक बेकर्स के प्रबंध निदेशक श्री विनोद मित्तल, पिकैडिली होटल समूह की प्रबंध निदेशक श्रीमती जयश्री शर्मा, और इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड चंडीगढ़ की प्रिंसिपल श्रीमती गुरशरणजीत कौर समेत कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इसके अलावा एडवोकेट योगेश ढींगरा, डॉ. सुनीता आनंद, और श्री सुशील नागपाल जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर मार्गदर्शक श्री साजन जी ने अपने उद्बोधन में आध्यात्मिक क्रांति के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सतयुग की उत्कृष्ट संस्कृति को आत्मसात कर समाज में शांति और एकता स्थापित की जा सकती है। उन्होंने फरीदाबाद स्थित सतयुग दर्शन वसुंधरा परिसर के ध्यान-कक्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां आत्मिक ज्ञान प्रदान कर मानवता को सच्चाई, धर्म और नैतिकता की राह पर चलने की प्रेरणा दी जाती है।

कार्यक्रम में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की चेयरपर्सन श्रीमती अनुपमा तलवार ने बच्चों को जीवन में मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा दी। प्राचार्य दीपेंद्र कांत ने बताया कि केंद्र की 20 शाखाएं पूरे देश में सक्रिय हैं, और अब तक 10,000 से अधिक बच्चों को संगीत की शिक्षा प्रदान की जा चुकी है।

प्रतिभागियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और स्कूल ट्रॉफीज़ से सम्मानित किया गया। इवेंट इंचार्ज बलदेव मदान और सेंटर इंचार्ज अनीता कपूर ने विजेताओं को बधाई दी और मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं इस प्रतियोगिता से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद किया।

मंच संचालन डॉ. स्मिता बहुगुणा और जया आहूजा ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के सभी सदस्य उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates