Latest News

वार्ड नंबर 24 में चलाया गया स्टूडेंट्स क्लॉथ डोनेशन ड्राइव

चंडीगढ़:--समाजसेवा के प्रति बच्चों को बालपन से ही जागरूक करने के उद्देश्य से वार्ड नम्बर 24 में एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी के नेतृत्व में "क्लॉथ बैग लँगर" का आयोजन किया गया। जिसके तहत गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 42 बी, चंडीगढ़ के छात्रों और कर्मचारियों ने नगर निगम, चंडीगढ़ द्वारा शुरू किए गए अभियान के लिए कपड़े दान किए। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी, स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नवदीप कौर और स्कूल स्टाफ सहित राजकुमार, जे ई सुरेश कुमार, एमओएच के हेल्थ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा  रहा है। इसी क्रम में वार्ड नंबर 24 के कम्युनिटी सेन्टर और आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई की गई। वहीं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों को बालपन से स्वच्छता और समाजसेवा के प्रति जागरूक करने के लिए सेक्टर 42 बी गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल में एक कार्यक्रम किया गया। स्कूल के स्टाफ और कर्मचारियों द्वारा छात्र कपड़ा दान अभियान के तहत कपड़े दान किए गए। कपड़े दान का उद्देश्य उन गरीब लोगों को तन ढकने के लिए कपड़ा मुहैया करवाना है, जो इस स्थिति में नही की अपने लिए कपड़े भी खरीद सकें।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates