Latest News

बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा संविधान दिवस/राष्ट्रीय कानून दिवस मनाया

चंडीगढ़ 27 नवंबर 2022::  बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने 'सिखिया और संविधान' (आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाते हुए)  थीम के तहत  लॉ भवन में संविधान दिवस/राष्ट्रीय कानून दिवस मनाया।
इस अवसर पर माननीय सुश्री न्यायमूर्ति रितु बाहरी, न्यायाधीश पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, माननीय श्री न्यायमूर्ति राज मोहन सिंह, न्यायाधीश पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, माननीय श्री न्यायमूर्ति हर्ष बंगर, न्यायाधीश पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, श्री वीके जंजुआ प्रमुख पंजाब राज्य सचिव, सुश्री रीता कोहली वरिष्ठ अधिवक्ता, श्री बलविंदर जम्मू पत्रकार, श्री गुरिंदर पाल सिंह पूर्व अध्यक्ष बीसीपीएच, सुश्री पल्लवी ठाकुर, पंजाब की युवा सरपंच उपस्थित रहे और सत्र के दौरान  दर्शकों के साथ अपने विचार साझा किए।

माननीय सुश्री न्यायमूर्ति रितु बहरी ने बच्चों को शिक्षित करने और समाज के सामने आने वाले कई महत्वपूर्ण कानूनी मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए वंचित समुदायों तक पहुंचने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरकारी निकायों से इन कार्यों को और अधिक जोश के साथ करने का आग्रह किया।

वहीं माननीय श्री न्यायमूर्ति राज मोहन सिंह ने संवैधानिक मूल्यों और इसकी प्रकृति के महत्व पर बल दिया। माननीय श्री न्यायमूर्ति हर्ष बंगर ने भारतीय संविधान के तथ्यों पर पूरे दर्शकों के साथ एक सूचनात्मक संवादात्मक सत्र आयोजित किया।

इस अवसर पर श्री सुवीर सिद्धू चेयरमैन, श्री चंदर मोहन मुंजाल, श्री लेख राज शर्मा, श्री बलजिंदर सिंह सैनी, श्री करनजीत सिंह, श्री हरगोबिंदर गिल, श्री अशोक सिंगला वाइस चेयरमैन बार काउंसिल और श्री गुरतेज सिंह ग्रेवाल मानद सचिव बार काउंसिल और श्री अंकित छाबड़ा सह- संस्थापक सांझी सिखिया ने भी मंच साझा किया।

इसके अलावा इस आयोजन में विषयों पर शिक्षा का अधिकार: एक कानूनी परिप्रेक्ष्य, शिक्षा के लिए कानून और स्थानीय शासन, सक्रिय नागरिक के रूप में युवा भारतीय संविधान और इसके संशोधनों के महत्व पर इंटरैक्टिव सत्र और प्रश्नोत्तरी आयोजित किए गए।

उपस्थिति में वकील, कानून के छात्र, शिक्षाविद, नागरिक सामाजिक स्वयंसेवक, गैर सरकारी संगठन, प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालय के छात्र और वंचित पृष्ठभूमि के बच्चे थे।

यह कार्यक्रम सांझी सिखिया और उनकी टीम के सहयोग से आयोजित किया गया था जो पंजाब राज्य में शिक्षा और ग्राम सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही है।

गणमान्य व्यक्तियों ने भारतीय संविधान के महत्व और उस यात्रा पर जोर दिया जिसके कारण 26 नवंबर 1949 को संविधान का निर्माण हुआ।

पूरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वंचित क्षेत्रों से स्कूल जाने वाले बच्चों और माननीय न्यायाधीशों ने भारतीय संविधान के विभिन्न हिस्सों पर बातचीत की, जिसमें न्यायाधीशों ने युवा दर्शकों के कई सवालों के जवाब दिए।

बार काउंसिल ने सभी को देखने के लिए सूचनात्मक पुस्तिकाओं के साथ भारतीय संविधान की मूल हस्तलिखित प्रतिकृति की एक प्रति भी प्रदर्शित की, स्वयंसेवकों की टीम ने संविधान के हिस्सों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दर्शकों को अलग-अलग पृष्ठ दिखाए।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates