Latest News

ह्यूमन राइट्स वेलफेयर सोसाइटी एवं सेक्टर 32, 33 रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशंस ने विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन किया

चण्डीगढ़ : कोरोना वायरस से बचाव के लिए आज से. 32 में सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर सिंह की अगुवाई में 45 वर्ष से अधिक की आयु के लिए विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें फ्री मास्क एवं दवाइयां भी वितरित की गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने टीकाकरण करवाया। कोरोना को हराने के लिए ह्यूमन राइट्स वेलफेयर सोसाइटी,  चण्डीगढ़ एवं सेक्टर 32, 33 रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन ने आपसी सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित करवाया I सामाजिक कार्यकर्ता विभा सिंह ने बताया कि आज कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का विशेष महत्व है परंतु कुछ लोगों में टीकाकरण को लेकर आज भी कई गलत अवधारणाएं है। इसीलिए रणवीर सिंह, विभा सिंह, श्याम सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, एडवोकेट पलविंदर सिंह, भास्कर लूथरा, प्रधान जगदीप महाजन व दीपक शर्मा ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करके टीकाकरण लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। रणवीर सिंह ने बताया कि उनकी संस्था इस कोरोनाकाल में बहुत से समाजसेवी कार्य कर रही है जिसमें मास्क, सैनिटाइजर व भोजन का निःशुल्क वितरण का कार्य सम्मिलित है। श्याम सिंह ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, इसीलिए हम भविष्य में भी इसी तरह के समाजसेवी कार्य करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates