पंचकूला : - विश्व व समाज में सुख-शांति व कल्याण हेतु 2023 से हर वर्ष सिद्ध जोगी पौणाहारी जी का वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट रजि ट्राईसिटी द्वारा सिद्धनाथ व देवभूमि के सिद्ध जोगी बाबा बालकनाथ पौणाहारी जी का सर्वसांझा वार्षिक भजन उत्सव कार्यक्रम 4मई को सांय 6बजे से कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 26 पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है।
ट्रस्ट के चेयरमैन विक्रांत शर्मा , अवतार सैणी ने बताया कि बाबाजी के श्रद्धालुओं के सहयोग से सर्वसांझा भजन उत्सव आयोजित किया जा रहा है।भजन उत्सव में हिमाचली भजन गायक माता ज्वालाजी से सौरभ शर्मा तथा संजीव कुमार ओर मोनिका शर्मा गुरदासपुरा ही सिद्ध बाबा पौणाहारी जी का भजन गाकर गुणगान करेंगें।
अशोक प्रधान तथा ऊमेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेशकी संस्कृति का विशेष जायका हिमाचली धाम में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा व्यंजनों भंडारा शाम आठ बजे से शुरू हो जाएगा। हरीश शर्मा व अश्वनी शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट रजि का अपना उद्देश्य भी है कि हिमाचल प्रदेश के हिमाचली संस्कृति व लोकगीत, उभरते लोकगायकों को प्रमोट करना तथा हिमाचली विशेष पेड़ो के पत्ते वाली पत्तल का प्रयोग तथा हिमाचली बर्तनों में ही तैयार करना । ताकि स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करते प्लास्टिक डिस्पोजल की बजाय हिमाचली विशेष पेड़ के बड़े बड़े पतों वाली पतल का प्रयोग और आधा दर्जन धाम प्रसादी हाथों से खाया जायेगा।
एनके शर्मा व रविन्द्र नकई , संजीव चौधरी ने बताया कि 4 मई सुबह सुबह सात बजे सेक्टर 11 से ही सिद्ध जोगी जी का झंडा नौ नाथ स्वरुप (प्यारे ) द्वारा भगवे वस्त्रों में हिमाचली पहरवा के साथ लेकर कार्यक्रम स्थल तक लेकर जाएगें।
ट्रस्ट व महासंघ के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रमुख चेयरमैन विक्रांत शर्मा व देशराज शर्मा, हरीश शर्मा ने बताया कि हिम एकता वेलफेयर महासंघ पंचकूला के सहयोग से हिमाचली धाम में इस बार लगभग आधा दर्जन स्वादिष्ट जायका होगा। और जो खठठा मीठा व्यंजन व चटपटा तीखा स्वाद लिए होगा। इसको तैयार करने वाले हिमाचली कुक, रसोइये होगें। रसोइये हिमाचली पीतल की देगों में ही भंडारे का प्रसाद खाना तैयार करेंगें। ट्राई सिटी में इस हिमाचली धाम और हिमाचली लोकगीत, भजन ,भेंटें व गाने वाले पहाड़ी गायकों की हर साल बाबा बालक नाथ पौणाहारी जी महाराज के भगतों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसके अलावा इस उत्सव में शहर के नामी-गिरामी राजनीतिक हस्तियां भी बाबा जी के दरबार में माथा टेक कर अपनी अपनी हाजरी लगायेगीं।
No comments:
Post a Comment