Latest News

सेक्टर 42 डिस्पेंसरी में हेल्थ मेले का आयोजन

चंडीगढ़:- सेक्टर 42 डिस्पेंसरी में हेल्थ मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉक्टर विकास चड्ढा की देखरेख में लोगों के बी पी और डायबिटीज सहित जनरल स्वास्थ्य को जांचा गया। इस मौके आयुष  मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वंदना, फार्मासिस्ट अमरदीप, शिवचरणजीत, सुमित, हेल्थ वर्कर सरमुख सिंह, सुभाष, रमनदीप, जगतार कौर, सुषमा, राजकुमार शर्मा सहित साहिल दुबे उपस्थित थे।
वार्ड नंबर 24 के एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 12 दिसंबर 2022 को यूनिवर्सल कवरेज दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर आज सेक्टर 42 की डिस्पेंसरी में एक हेल्थ मेले का आयोजन किया गया था। इस दौरान डॉक्टर के द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया गया है। बंटी ने बताया कि सर्दी के मौसम में कई बीमारियों का खतरा बना रहता है। डॉक्टर्स ने उनसे बचाव के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने अपील की कि लोग अपनी जीवन शैली में नियमित रूप से सैर, योग और एक्सरसाइज इत्यादि को अपनाते हैं तो स्वास्थ्य चुस्त दुरुस्त रहता है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates