चंडीगढ़:--ट्राईसिटी वासियों हो जाइए तैयार--ट्राईसिटी में शुरू हो रहा है, पहला और विशाल नियाग्रा फाल्स जलपरी कार्निवाल। यहाँ लोगों को कनाडा के नियाग्रा फाल्स का यहीं पर दीदार करने का अवसर मिलेगा। साथ ही किंवदंतियों में जीवित जलपरियों को भी पानी मे अठखेलियाँ करते देखने का मौका मिलेगा। यह देखने को मिलेगा सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में आज से शुरू हुए "नियाग्रा फाल्स जलपरी कार्निवाल" में, जिसके शुभारंभ की घोषणा जिंदल इवेंट्स के संचालक बिपन जिंदल ने की ।
जिंदल इवेंट्स के संचालक बिपन जिंदल और आयोजक सुरेश कपिला,अयोध्या प्रकाश और लवली ने बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिए हर बार कुछ नया दिया जाने का प्रयास रहता है। इससे पहले सिंगापुर एयरलाइन्स, उड़नतश्तरी और स्नो वर्ल्ड जैसे कांसेप्ट दे, यहां उनका मनोरंजन और उनको रोमांचित किया गया। वहीं अब उनके लिए कनाडा का नियाग्रा फाल्स को देखने का मौका यहीं मिलेगा। सुरेश कपिला ने आगे बताया कि कार्निवाल का आउटलुक ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। हट से एक छोटे से टनल से गुज़र कर कार्निवाल में प्रवेश करते ही उन्हें सामने 140 फ़ीट की ऊंचाई से लगातार गिर रहा पानी उन्हें नियाग्रा फाल्स का एहसास करवाएगा। जिसके सामने खड़े हो लोग सेल्फी लेने से अपने आपको रोक नही पाएंगे। यहां से आगे बढ़ते हुए लोग डोम में पहुंचेंगे। यहाँ पर वो एक अन्य 60 फ़ीट की पत्थर के लुक वाली टनल से गुजरते हुए इसके आगे 150 फ़ीट लम्बी ऐक्रेलिक टनल में प्रवेश करेंगे। इस ऐक्रेलिक टनल को अंदर और बाहर से आर्टिफिशियल फूलों से बेहद ही आकर्षक रूप से सजाया गया है। सुरेश कपिला ने बताया कि ऐक्रेलिक टनल से आगे लोगों को धरती के स्वर्ग कश्मीर वैली में होने का अहसास होगा। यहाँ बर्फ से ढंकी कश्मीरी हट्स, फूलों की क्यारियां और फाल्स आंनदित करेंगे।
बिपन जिंदल ने बताया कि इसके आगे लोगों को 12×20 के एक ट्रांसपेरेंट बॉक्स में जलपरियां अठखेलियाँ करती मिलेंगी।
उन्होंने बताया कि सारी एक्टिविटी तीन स्टेप में होती है। पहले स्टेप में अंडर बॉटर के लिए खुद की तैयार करना, दूसरे स्टेप में पानी में कूदकर स्ट्रेचिंग व स्वीमिंग करना च तीसरे में एक्टिविटी करना और पब्लिक से कनेक्ट होना। जच पानी में छलांग लगाते हैं तो मैजिक थीम की तरह होता है। उसके बाद शुरू होता है फेस व बॉडी का एक्सप्रेशन देना। उन्होंने बताया कि शो देखने हर उम्र के लोग आते हैं इसलिए उम्र के हिसाब से हम एक्सप्रेशन देते हैं। बच्चों को देखकर हम डांसिंग मूड चना देते हैं तो कपल्स के लिए रोमांटिक, बुजुर्गों को देखकर रिलेक्सेशन मूड की एक्टिविटी रहती है। जब सामने भीड़ हो तो मछलियों की तरह पानी में उछलकूद करने लगते हैं। हम फिश की एक्टिविटी फॉलो करती हैं। यह बरीथिंग का गेम है और इसमें वर्ल्ड का म्यूजिक विभित्र एक्सप्रेशन में काम करता है।
सुरेश कपिला ने कहा कि कार्निवाल में आपको एक शानदार शाम बिताने का मौका मिलेगा। इस जगह पर आप न केवल दोस्तों के साथ बल्कि फैमिली के साथ भी आकर यादगार पल बिता सकते हैं। रंगों और मौज मस्ती से भरपूर कार्निवल मनोरंजन की सवारी से भरा हुआ है, यहां मस्ती करने के बाद ये दिन आपका यकीनन खुशियों से भर जाएगा।
इसके अलावा आप फूड स्टॉल पर अलग-अलग व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, बच्चों और वयस्कों के लिए लगभग 10 झूले लगाए गए हैं। झूलों में बच्चों -वयस्कों के लिए ड्रैगन व्हील, कोलंबस, ब्रेक डांस, मिककी माउस, ड्रैगन ट्रैन, जायंट व्हील, स्कारी हाउस और मेरी गो राउंड इत्यादि शामिल हैं। इसलिए सभी झूलों का भी फिटनेस परीक्षण किया गया है।
अयोध्या प्रकाश ने बताया कि आज 13 अगस्त 2025 से शुरू होकर दशहरा पर्व तक समाप्त होने वाले कार्निवाल में प्रवेश के लिए प्रत्येक व्यक्ति से प्रवेश शुल्क ₹50 रखा गया है। जलपरी वाले डोम का प्रवेश ₹100 रखा गया है। कार्निवाल शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चला करेगा। यहां हर तरह की स्टाल्स हैं, जैसे रेडीमेड कपड़े, टेराकोटा मूर्तियां, राजस्थानी प्योर गचक, वुडन डिज़ाइनर फर्नीचर, पानीपत हैंडलूम, बदोई कारपेट, कश्मीरी गर्म वस्त्र, और मैग्नेटिक अक्यूप्रेशर मशीन, किताबें और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले उपलब्ध हैं।
उनके अनुसार कार्निवाल में सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम है। कार्निवाल में जगह जगह पर सी सी टी वी इनस्टॉल किए गए हैं। किसी भी तरह की अनहोनी के लिए फायर सुरक्षा उपकरण का भी इंतेजाम है।
No comments:
Post a Comment