Latest News

इटावा गाँव में रोटरी क्लब द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर,

चंडीगढ़, 13 दिसंबर 2025 :इटावा गाँव में रोटरी क्लब द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर, आंखों सहित कई जांचें निःशुल्क सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी की मौजूदगी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर
आज गाँव इटावा स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में रोटरी क्लब चंडीगढ़ द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन रोटरी क्लब एवं नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के सहयोग से किया गया, जिसमें चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में ढाई सौ से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर के दौरान आंखों की जांच के साथ-साथ मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. तुषार द्वारा लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

सुबह के समय ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, लीवर एवं किडनी से संबंधित जांचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं। इसके अतिरिक्त टीबी की जांच एवं अन्य आवश्यक परीक्षण भी किए गए।

इस अवसर पर रोटरी क्लब चंडीगढ़ की प्रधान आभा शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर आम जनता की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऐसे सेवा कार्य किए जाते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि क्लब द्वारा ह्यूमन मिल्क बैंक की स्थापना भी की गई है। क्लब की कम्युनिटी सर्विसेज डायरेक्टर रोज़ी कटयाल ने ह्यूमन मिल्क बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

सेक्टर-36-सी के प्रधान अरुण अग्रवाल एवम् सेक्रेटरी रोटरी क्लब  ने बताया कि इस शिविर में वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ उठाया।

वहीं डॉ. तुषार ने बताया कि शिविर में आए सभी मरीजों को आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बीमारियों की समय रहते पहचान में सहायक होते हैं।

नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के अध्यक्ष रोटेरियन विनोद चड्ढा ने बताया कि आंखों की जांच कराने आए सभी मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार चश्मे भी वितरित किए गए।


No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates