चण्डीगढ़ : क्राइस्ट चर्च, सीएनआई, सेक्टर 18 की पास्टरेट कमेटी के नेतृत्व में तथा कन्वीनर क़ाहिन दास के सहयोग से वार्षिक कैरोल सिंगिंग सेवा प्रारम्भ हो चुकी है। कैरोल टीम चर्च के सदस्यों के घर-घर जाकर भजन गा रही है और प्रत्येक परिवार को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दे रही है।
संस्था के सचिव स्टीफन परकाश मसीह ने बताया कि यह वर्षों पुरानी परंपरा समुदाय में प्रेम, भाईचारा और सहभागिता को मजबूत बनाती है तथा प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव को एकता और कृतज्ञता के साथ मनाने के लिए तैयार करती है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस की तैयारियों के सिलसिले में क्रिश्चियन समाज के लोग उत्साह और उमंग के साथ त्यौहार की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
ये कैरल्स का सिलसिला 20 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा। ट्राईसिटी में क्रिश्चियन समाज के करीब 30 से 40 हजार लोग रहते हैं, और ये मंडलियां लगभग हर घर में जाकर शुभकामनाएं पहुंचाने का कार्य करती हैं। सेक्टर-18 क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस फेट का भी आयोजन किया गया था जिसमें क्रिसमस पर परोसे जाने वाले पारंपरिक व्यंजन परोसे गए थे। इस आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु व अन्य लोग पहुंचे थे।
क़ाहिन दास ने बताया कि क्राइस्ट चर्च सेक्टर-18 से 23 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सेक्टर-18 से शुरू होकर कैथोलिक चर्च सेक्टर-19 होते हुए सेक्टर-20, 21, 22, 23 और 24 से गुजरती हुई अंत में सेक्टर-25 स्थित रैली ग्राउंड में संपन्न होगी। शोभायात्रा के समापन पर सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रीतिभोज का विशेष आयोजन किया जाएगा, जहां सभी लोग मिलकर प्रभु के जन्मोत्सव की खुशी साझा करेंगे। 24 दिसंबर की मध्य रात्रि को शहर के सभी गिरजाघरों में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रात 11 बजे से प्रेयर होंगी। 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे चर्चों में क्रिसमस के मौके पर प्रेयर और सेलिब्रेशन होगा। केक काटे जाएंगे।
No comments:
Post a Comment