Latest News

पार्लियामेंट ऑफ द भारत (डिजिटल) ने जारी किया मनोनयन पत्र

 चंडीगढ़:--नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत ने मोहाली निवासी करनजीत कौर सैनी को "राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण समन्वयक"  पद पर मनोनीत किया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ललित नारायण आमेटा ने मनोनयन पत्र में उम्मीद जताई है कि करनजीत कौर सैनी निवासी मोहली, पंजाब को "राष्ट्रीय पर्यावरण  संरक्षण समन्वयक"  पद पर मनोनीत किया गया है।          डॉ आमेटा बताया कि करनजीत कौर सैनी निश्चित ही उनके पर्यावरण संरक्षण एवं लेखन अनुभव का लाभ मिलेगा। सम्पूर्ण भारत में और वह शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस डिजिटल मंच  से जोड़ने का कार्य करेंगे।
उल्लेखनीय है कि नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत (एनवाईपीएस) डिजिटल संगठन मंच युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों, पर्यावरण संरक्षण, शासन और नीति-निर्माण की प्रक्रियाओं से जोड़ने के लिए एक डिजिटल मंच है। यह प्लेटफार्म युवाओं को विभिन्न विषयों पर बहस करने, अपने विचार व्यक्त करने और नेतृत्व व नागरिक भागीदारी कौशल विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। यह एक डिजिटल बिज है जो युवाओं को राष्ट्रीय चर्चाओं में भाग लेने सुअवसर देता है और 'विकसित भारत 2047' के लिए अपने विचार साझा करने में मदद करेगा है। मेरे सपनों का भारत राष्ट्रीय पुस्तक प्रकाशित की जाएगी।
यह प्रतिभागियों को स्व-शिक्षण के लिए ई प्रशिक्षण संसाधन, ट्यूटोरियल और प्रशिक्षण वीडियो प्रदान करता है। अब  28 राष्ट्रीय पुस्तक प्रकाशित हुई है, डिजिटल मंच नेतृत्व क्षमता, नागरिक भागीदारी और निर्णय लेने के सुअवसर प्रदान करता है। 
करनजीत कौर सैनी पंजाब ने प्रधानमंत्री  और नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत (डिजिटल संगठन मंच) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ललित नारायण आमेटा के प्रति आभार जातते हुए कहा है कि वह नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत डिजिटल मंच के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजनाओं का धरातल स्तर तक समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब तबके को उनका हक दिलाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम अपनी पूरी मेहनत, लगन और ईमानदारी से करेंगें  तथा स्वच्छ , हरित सर्वोच्च भारत निर्माण की परिकल्पना को साकार करेंगे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates