चण्डीगढ़ : स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर की जयंती पर बसंत गिरिजा श्री सोसायटी द्वारा टैगोर थियेटर, सेक्टर 18 में जिंदगी हर कदम इक नई जंग है, जीत जाएंगे हम सुरीला सफर-23 का संगीतमय शाम का आयोजन 20 सितंबर को शाम 4.30 बजे से होगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सोसायटी की संस्थापक रंजू प्रसाद, भारतीय डाक सेवा अधिकारी, (सेवानिवृत) एवं उनके पति डॉ. एसएस प्रसाद, (आईएएस) अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा, गृह विभाग,(सेवानिवृत ) ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस कार्यक्रम को ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय जवानों को भी समर्पित किया गया है। बसंत गिरिजा श्री सोसायटी लगभग 20 वर्षों से कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुरमई शाम का आयोजन हो रहा है जिसमें स्वर्गीय लता मंगेशकर के गीतों को इस बार कार्यक्रम में गुनगुनाया जाएगा, जिसमें कई राज्यों एवं ट्राईसिटी के लगभग 100 गायक भाग लेंगे जिसमें से लगभग 50 गायक सीनियर सिटीजन संस्था के सदस्य भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि हर कार्यक्रम में किसी बॉलीवुड चेहरे को भी भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनाया जाता है, ताकि शहर के लोग भी उनसे मिल सकें। ऐसे में इस बार एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि को इस कार्यक्रम आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम सिंह राणा कृषि मंत्री हरियाणा और कृष्ण कुमार बेदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हरियाणा और मुख्य अतिथि डॉ. आरसी मिश्रा आईपीएस (सेवानिवृत )अध्यक्ष एचपीसीए, सोनम छेवांग, सीनियर डिवीजन मैनेजर, एलआईसी, चंडीगढ़, अजय मितल, भाजपा जिला अध्यक्ष पंचकूला, प्रीति गोयल, जिया डायमंड्स, रजनी थरेजा, गुरुकुल स्कूल, पीएस गुप्ता, सेवानिवृत एसएओ और मोहित बंसल, सीईओ, जीएमआई उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम की शुरुआत गणेश श्लोक से होगी। उसके बाद डॉ. एसएस प्रसाद और रंजू प्रसाद, वेद, रमेश अनेजा तरसेम राज, आरसी दास बबीता,सुरिंदर कक्कड़, नरेश सैनी, सुनील छाबड़ा, सोनिया पांचाल, नीना भाटिया, संजीव कौरा, याशी, डॉ. प्रदीप भारद्वाज अनीता रतन, रोशन लाल, अनन्या दत, दीव्यांशी, मुकेश आनंद, दीपा, नंदकिशोर, सुचेता, करमवीर, जगदीप दोंदा, राधिका ग्रोवर सुमन रानी, जगतार, दीपांशु, नैन्सी, आली गुप्ता, गगनदीप, डॉ. नवीन चावला, सिमरन अभिजीत, आदित्य गोगिया, कुलदीप, पंकज वर्मा भी गीत प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम में भारतीय सशस्त्र बलों के नायक और शहीद परिवार और युद्ध नायकों को विशेष तौर पर आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय जवानों के शौर्य और साथ ही उनके द्वारा देश के लिए समर्पित जज्बे को भी सलाम किया जाएगा। कार्यक्रम में एंट्री पूरी तरह फ्री रखी जाएगी, जिसमें कोई भी इस संगीत कार्यक्रम शामिल हो सकता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे आदर्श गोयल, एफडीए हरियाणा (रिटायर्ड), आरसी दास, एज़ीएम (रिटायर्ड), विनय गोयल व गीता गोयल आदि भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment