Latest News

इंडियन आइकन अवार्ड्स सफलतापूर्वक सम्पन्न:

चंडीगढ़:--हमेशा की तरह प्रतिष्ठित अवार्ड शो टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड 2025  बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह के निर्देशन में आयोजित गया। कार्यक्रम का आयोजन जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम, मुंबई में किया गया।

*मुख्य और अति विशिष्ट अतिथि*

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) मुख्य अतिथि थे। वहीं, पद्मश्री डॉ. जसपिंदर नरूला (Jaspinder Narula) अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में शोभल सिंह, प्रतिमा तोतला और अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजर रितु सिंह विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत किया।

जानकारी के मुताबिक यह पांचवां संस्करण है टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। अब तक इसके 2016, 2017, 2018 और 2019 के चार सफल संस्करण आयोजित हो चुके हैं। *पिछले आयोजनों में मंजरी फड़नीस, मनीष पॉल, सुगंधा मिश्रा, मुकेश खन्ना और गजेंद्र चौहान जैसी चर्चित फिल्मी हस्तियों के साथ-साथ देश-विदेश की कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक हस्तियों ने इस सम्मान को प्राप्त किया है।

हमेशा की तरह इस बार भी फिल्मी  सितारों के साथ  कॉरपोरेट, शिक्षा और समाज सेवा से जुड़ी 50 जानी-मानी भारतीय हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में देश-विदेश की नामचीन हस्तियों के शामिल होने से माहौल और भी खास बना।

*2025 के शीर्ष 50 भारतीय आइकन पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहे:-*

योगेश लखान, विनित दुबे, गौरव दयाल, विकास कपूर, सर्वेश कश्यप, परेश बांगर, सौरभ भल्ला, रागिनी पांडे, आर.आर. प्रिंस,  प्रमोद राणा, अमित भाटी, पंकज बेरी, मुकेश मर्चेंट, प्रदीप चंडीरामानी, शोभल सिंह, विवान प्रशांत कारुलकर, राजीव तलवार, जगमोहन अरोड़ा, नलिन सिंह, संगीता कपूर, सुनील पाल, जहीर बामने, रोमिल चौधरी, नलिन सिंह, तृप्ति शाक्य, संदीप सोपारकर, वकार खान, श्री रमन गुरु, ओम पाल, शीवा राणा, आस्मा सैय्यद, अंजन भट्टाचार्य, संतोख सिंह, रोहित  गोपाल सूत जी महाराज, एम. सलीम, प्रीति चटर्जी, राजकुमार कनौजिया, रवि झांकल, डोनी कपूर, अहाना श्रीवास्तव, मोहक त्रिपुरी, डॉ अरुण, श्रीवास्तव सी.एम.ओ विज्ञापन, स्नेहा सिंह, अनिता, अतुल मोहन, सरिता राठौड़, उल्का गुप्ता, देबोजीत साहा, डॉ विजय किशोर बंसल सहित जय सरैया, एस.बी.सिंह (इंदिरा गैस) और विश्वजीत रमेश चोपड़े जैसी शख्सियत के नाम विशेष रहे।

टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड 2025 में न केवल भारतीय सिनेमा और कला जगत की हस्तियों को सम्मानित किया गया, बल्कि कॉरपोरेट, शिक्षा और समाज सेवा से जुड़े उन व्यक्तित्वों को भी मंच प्रदान किया। जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया । समारोह को देखना हर किसी के लिए अविस्मरणीय अनुभव रहा ।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates