Latest News

CISF ने आवित्य विड़ला एजुके शन ट्र स्ट की पहल

Chandigarh:CISF ने आवित्य विड़ला एजुके शन ट्र स्ट की पहल Mpower के साथ समझौता ज्ञापन को 3 िर्ष के वलए िढायाMpower द्वारा 'प्रोजेक्ट मन' 21 शहरोों में परामशशदाता उपलब्ध कराएगा, जजससे CISF कजमशयोों और उनके पररवारोों को व्यापक लाभ प्राप्त होगा।केन्द्रीय औद्योजगक सुरक्षा बल (CISF) ने 11 जसतोंबर को आजदत्य जबड़ला एजुके शन ट्र स्ट (ABET) के अोंतगशतआने वाले मानजसक स्वास्थ्य सामाजजक उद्यम Mpower के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर औपचाररक रूप से हस्ताक्षर कर इसे तीन वर्षों के जलए बढाया। यह जवस्तार श्रीमती नीरजा जबड़ला द्वारास्थाजपत सीआईएसएफ और MPower द्वारा सोंयुक्त रूप सेशुरू की गई एक अग्रणी मानजसक स्वास्थ्यपहल, प्रोजेक्ट मन के सफल कायाशन्वयन के बाद हुआ है। कायशक्रम के दौरान, समझौता ज्ञापन पर औपचाररक रूप से श्रीमती प्रवीण शेख, प्रेजसडेंट् Mpower और श्रीमती सुधा सेंजथल, वाइस प्रेजसडेंट् सोंरजक्षका ने हस्ताक्षर जकए।प्रोजेक्ट मन के जलए प्रारोंजभक समझौता ज्ञापन पर CISF और Mpower ने नवोंबर 2024 में एक वर्षश के जलए हस्ताक्षर जकए थे। जपछले एक वर्षश के दौरान लगभग 75,000 से अजधक CISF कजमशयोों और उनके पररवारोों को पेशेवर सेवाओों का लाभ जमला है। वर्षश 2024 और 2025 मेंसीआईएसएफ मेंआत्महत्या की दर राष्ट्ीयरऔसत से कम हो गई है।वतशमान में 13 CISF सेक्टरोों में 23 Mpower परामशशदाताओों/जचजकत्सीय मनोवैज्ञाजनकोों द्वारा सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं।समझौता ज्ञापन के जवस्तार के साथ, परामशषिाताओं की संख्या िढकर 30 हो जाएगी और सेिाओं का विस्तार पट्ना, अहमिािाि, प्रयागराज, भोपाल/इंिौर, जम्मू, चंडीगढ, जयपुर और कोचीन सवहत अन्य स्थानों पर भी वकया जाएगा।प्रोजेक्ट मन के लाभोों को व्यापक रूप से स्वीकार जकया गया है, जजनमें शाजमल हैं:✓ मानजसक स्वास्थ्य पर बने नकारात्मक दृजष्ट्कोोंण को कम करना।✓ समय पर सहायता प्राप्त की आदत को प्रोत्साजहत करना।✓ भावनात्मक मजबूती और चुनौजतयोों से जनपट्ने की क्षमता बढाना।✓ दू रस्थ या सोंवेदनशील स्थानोों पर भी देखभाल की सुजवधा सुजनजित करना।✓ अनुपस्स्थजत, थकान और दीर्शकाजलक मानजसक समस्याओों को कम करने में मदद करना।इस अवसर पर श्री राजविंिर वसंह भट््.ट्ी, महावनिेशक सीआईएसएफ ने जोर देकर कहा:“हमारे कजमशयोों का कल्याण पररचालन उत्कृ ष्ट्ता बनाए रखने के जलए सवोपरर है। ABET के साथ हमारी जनरोंतर साझेदारी के माध्यम से, हमारा लक्ष्य यह सुजनजित करना है जक हमारा बल मानजसक रूप से लचीला, त और राष्ट्ौजैयार रहेमजबीय सी चोोंका सामना करनेके जी तरह ते।”भावनात्मक रूप सुरक्षा कुनतयलए परूूरश्रीमती नीरजा विड़ला, संस्थापक और अध्यक्ष, Mpower, आवित्य विड़ला एजुके शन ट्र स्ट, नेकहा: “Mpower में, हमारा मानना हैजक मानजसक स्वास्थ्य समग्र कल्याण का कें द्र हैऔर प्रोजेक्ट मन के तहतCISF के साथ हमारी जनरोंतर साझेदारी इसेसोंस्थागत रूप देने की हमारी साझा प्रजतबद्धता को दशाशती है।अगलेतीन वर्षों में, हम इस कायशक्रम का जवस्तार कर रहेहैंताजक यह सुजनजित जकया जा सके जकसीआईएसएफ कजमशयोोंऔर उनके पररवारोों को आवश्यक देखभाल और स्थायी सहायता प्राप्त हो। यह एकमहत्वपूणशकदम हैऐसी सोंस्कृ जत के जनमाशण की जदशा मेंजहाँमानजसक लचीलेपन को शस्क्त के रूप मेंपहचाना जाता हैऔर भावनात्मक स्वास्थ्य को वास्तव मेंप्राथजमकता दी जाती है।“ह—11.09.2025अजय िवहयाउप महाजनरीक्षक, आसूचनाकें द्रीय औद्योजगक सुरक्षा बल

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates