Latest News

सांस की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का फोर्टिस मोहाली में सफल इलाज

सिरसा, 23 जुलाई, 2025: फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के पल्मोनोलॉजी और क्रिटिकल केयर विभाग ने डिसेमिनेटेड ट्यूबरकुलोसिस (टीबी), एलर्जिक ब्रॉन्कोपल्मोनरी एस्परजिलोसिस (एबीपीए) और सीवियर ब्रॉन्कियल अस्थमा विथ स्मॉल एयरवेज़ डिजीज (एसएडी) जैसी पुरानी सांस की बीमारियों से पीड़ित कई मरीजों को नया जीवन दिया है। 

फोर्टिस मोहाली के पल्मोनोलॉजी और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. मोहित कौशल के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने समय रहते सटीक निदान और उचित उपचार कर मरीजों की जान बचाई और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया। 

पहला मामला: सिरसा निवासी 29 वर्षीय युवक को बीते तीन महीनों से तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। अन्य अस्पतालों में इलाज कराने के बावजूद उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई। उसे गंभीर श्वसन विफलता और लिवर डैमेज के साथ फोर्टिस मोहाली लाया गया। पीईटी-सीटी स्कैन में उनके फेफड़ों के चारों ओर तरल पदार्थ जमा (प्लूरल इफ्यूजन) और पसलियों में घातक घाव दिखाई दिए। डॉ. मोहित कौशल ने प्लूरल फ्लूइड और बायोप्सी की जांच के आधार पर उसकी बीमारी को "डिसेमिनेटेड टीबी" के रूप में पहचाना — एक दुर्लभ स्थिति जिसमें टीबी रक्त के माध्यम से शरीर के विभिन्न अंगों में फैल जाती है। त्वरित उपचार के बाद मरीज की स्थिति में सुधार हुआ और 8वें दिन उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब वह नियमित फॉलोअप पर है। 

एक अन्य मामले में, 27 वर्षीय महिला को पिछले कुछ वर्षों से खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बहती नाक और सीने में जकड़न की समस्या थी। वह अपने घर पर मवेशियों, गोबर और पशु चारे के लगातार संपर्क में रहती थीं। जब उनकी स्थिति और बिगड़ने लगी, तो उन्होंने फोर्टिस सिरसा की ओपीडी में डॉ. मोहित कौशल से परामर्श किया। जांच के बाद उन्हें एलर्जिक ब्रोंकोपल्मोनरी एस्परजिलोसिस (एबीपीए) के साथ ब्रोंकैकटेसिस होने का निदान किया गया। 

एबीपीए एक फेफड़ों से जुड़ी बीमारी है, जो एस्परजिलस नामक फफूंद के प्रति एलर्जिक प्रतिक्रिया के कारण होती है। यह फफूंद आमतौर पर अस्थमा या अन्य पुरानी फेफड़ों की बीमारियों से ग्रसित लोगों के फेफड़ों में पाई जाती है। यह एक दुर्लभ और धीरे-धीरे बढ़ने वाली बीमारी है, जो लगभग 1-2% जनसंख्या को प्रभावित करती है। ब्रोंकैकटेसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें तीव्र सूजन के कारण श्वसन नलिकाएं (एयरवेज) क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। 

उपचार के तहत मरीज को दवाइयों के साथ-साथ जीवनशैली में सुधार और विशेष रूप से उसके लिए तैयार की गई व्यायाम योजना दी गई, जिससे उसकी सेहत में उल्लेखनीय सुधार हुआ। वर्तमान में मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी है और सामान्य जीवन जी रही है। 

एक अन्य मामले में, 73 वर्षीय पुरुष पिछले दो वर्षों से श्वसन संबंधी समस्याओं के कारण बिस्तर पर ही सीमित थे। वे लंबे समय से स्टेरॉइड्स का सेवन कर रहे थे, लेकिन उनके लक्षणों में कोई सुधार नहीं हो रहा था। उन्होंने सिरसा में डॉ. मोहित कौशल से परामर्श लिया, जहां उन्हें सीवियर ब्रोंकियल अस्थमा के साथ स्मॉल एयरवेज डिज़ीज़ (एसएडी) और हाइपोकोर्टिसोलिक स्टेट का निदान किया गया — यह एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें फेफड़ों की छोटी वायुनलिकाएं प्रभावित होती हैं, जिससे रोग की गंभीरता और बढ़ जाती है। संयुक्त चिकित्सकीय प्रबंधन और फिजियोथेरेपी सहित पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन के बाद, मरीज की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हुआ और लगभग 6 महीने के भीतर वे अपने सामान्य दैनिक जीवन में लौट आए। 

इन मामलों पर बात करते हुए डॉ. मोहित कौशल ने कहा, “सभी मामलों में सही समय पर सटीक निदान नहीं हो पाने के कारण मरीजों की स्थिति और अधिक गंभीर होती चली गई। जब ये मरीज फोर्टिस मोहाली और सिरसा ओपीडी में पहुंचे, तब इनकी हालत काफी नाजुक थी। हालांकि, हमने सभी का विस्तृत चिकित्सीय परीक्षण किया और समय रहते बीमारी का पता लगाकर उनका प्रभावी उपचार किया।” उन्होंने आगे बताया, “श्वसन संबंधी रोगों के सामान्य लक्षणों में सांस फूलना, सीने में जकड़न या दर्द, सांस छोड़ते समय घरघराहट, और सर्दी या फ्लू जैसी किसी वायरस से संक्रमित होने पर खांसी का बढ़ जानाशामिल हैं। यदि किसी को ऐसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत किसी पल्मोनोलॉजिस्ट (श्वसन रोग विशेषज्ञ) से परामर्श लेना चाहिए।”

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates