Chandigarh:भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ईस्ट-2 द्वारा 10 ज़रूरतमंद कन्याओं का सामूहिक सरल विवाह समारोह  चंडीगढ़ में  धूम धाम से करवाया गया। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए  परिषद के संयोजक हरिबिलास गुप्ता ने बताया कि इस बार उन्होंने 15वां सामूहिक सरल विवाह करवाया। यह विवाह  सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 19 बी में 10 बजे से किया गया । 
परिषद अब तक 210 जोड़ों की शादी करवा चुकी है। 
 काया गलो सैलून की ऑनर रेनू चौहान की तरफ से सभी दुल्हनो का मुफ्त मे मेक-अप किया गया
No comments:
Post a Comment