Latest News

  

लगभग 5 दिन चले समागम मे हजारों श्रद्धालुओं ने गुरद्वारा साहिब मे मथा-टेका

Chandigarh:पंजाब के जागरओ स्तिथ गुरद्वारा श्री  नानकसर साहिब मे बाबा नंद सिंह जी की 78वीं बरसी के उपलक्ष मे आयोजित सालना समागम मे चंडीगढ़ सेक्टर-28 स्तिथ गुरद्वारा श्री नानकसर साहब से बाबा गुरदेव सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति अपनी सेवा के माध्यम से दर्ज करवाई, बाबा गुरदेव जी के साथ सेवाकर्ताओ मे मास्टर गुरचरण सिंह, विधि चंद, उत्तम सिंह, सतवंत सिंह, बलजीत सिंह, मंजीत सिंह कलसी व जसपाल मालिक भी मौजूद थे, लगभग 5 दिन चले इस समागम मे हजारों श्रद्धालुओं ने गुरद्वारा साहिब मे मथा-टेक कर अपनी श्रद्धा ओर भक्ति का बाबा नंद जी प्रति भाव प्रकट किया, वहीं सेक्टर 28 से बाबा गुरदेव सिंह ने सारी संगत का धन्यवाद किया.

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates