चंडीगढ़:-सेक्टर 7 में नवयुग रामलीला एवं दशहरा कमेटी द्वारा मंचित की जा रही रामलीला में आज दशरथ मरण का भावुकता भरा सीन मंचित किया गया। प्रदीप कुमार द्वारा निर्देशित रामलीला में दशरथ की भूमिका यहां अश्विनी शर्मा अदा कर रहे है, वहीं राम का रोल मोहित कुमार, सीता की भूमिका सृष्टि भट्ट और लक्ष्मण की भूमिका राहुल राणा निभा रहे हैं। केकैयी द्वारा अपने पुत्र भरत को राजा और राम को वनवास दिए जाने की घोषणा किये जाने का दशरथ कैकयी संवाद तथा इस दौरान दशरथ मरण का भावुकता भरा सीन मंचित किया गया।
दशरथ की भूमिका निभा रहे अश्विनी शर्मा, जोकि चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत है, अपनी ड्यूटी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाने के साथ साथ पिछले लगभग 03 दशकों से शहर की अलग अलग रामलीला में दशरथ, मेघनाद औऱ रावण की भूमिका भी बड़ी शिद्दत से निभाते आ रहे हैं। उनकी इन्ही उप्लब्धधियों को सराहते हुए विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। आर्ट व कल्चर में उनकी इन्ही उप्लब्धधियों को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा परेड ग्राउंड में सम्मानित किया जा चुका है।
अश्विनी शर्मा ने ट्राइसिटी में विशेष रूप से रावण के किरदार में बहुत धूम मचाई है। अब इस बार दशरथ के रोल में इस बार दशरथ के रोल में वो अपनी कला का लोहा बना रहे हैं।
No comments:
Post a Comment