Latest News

वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट ने एमएसएमई की निर्यात संभावनाओं को और मजबूती देने के लिए नेशनल स्मॉ ल इंडस्ट्री ज़ कार्पोरेशन (एनएसआईसी) के साथ किए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताजक्षर

● माननीय सूक्ष्मस, लघु एवं मध्य‍म उद्यम केंद्रीय मंत्री श्री नारायण राणे की उपस्थिति में आयोजित वॉलमार्ट वृद्धि सैलर समिट के दौरान की गई समझौते की घोषणा
● वॉलमार्ट तथा फ्लिपकार्ट ने मिलकर वॉलमार्ट वृद्धि प्रोग्राम के तहत् 20,000 से अधिक एमएसएमई में डिजिटल स्त र पर बदलाव लाने में दी सहायता ताकि वे अपनी घरेलू एवं अंतरराष्ट्री य क्षमताओं में विस्तादर करने में सक्षम बन सकें


वॉलमार्ट तथा फ्लिपकार्ट ने आज नेशनल स्मॉओल इंडस्ट्री ज़ कार्पोरेशन (एनएसआईसी) के साथ मिलकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्तामक्षर की घोषणा की है। इस समझौते के चलते, देशभर में सूक्ष्मप, लघु एवं मध्यसम उद्यमों (एमएसएमई) को अपनी क्षमताओं में विस्तामर करने के लिए सक्षम बनाया जाएगा। यह भागीदारी एमएसएमई को स्थाउनीय एवं वैश्विक बाजारों की रिटेल सप्लामई श्रृंखलाओं से जुड़ने में मदद करेगी। इस समझौता ज्ञापन पर आज नई दिल्लीं में आयोजित वॉलमार्ट वृद्धि सैलर समिट के मौके पर हस्ता क्षर किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन, 20,000 एमएसएमई को वॉलमार्ट वृद्धि सप्ला‍यर डेवलपमेंट प्रोग्राम (वॉलमार्ट वृद्धि) के अंतर्गत अपना प्रशिक्षण पूरा करने के मौके पर किया गया। स्वपस्ति भी इस प्रोग्राम से पार्टनर के तौर पर जुड़ी है। इस अवसर पर, माननीय सूक्ष्मे, लघु एवं मध्यमम उद्यम केंद्रीय मंत्री श्री नारायण राणे तथा श्री गौरांग दीक्षित, अध्यसक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नेशनल स्मॉतल इंडस्ट्री ज़ कार्पोरेशन (एनएसआईसी) उपस्थित थे।
एनएसआईसी के साथ भागीदारी के चलते, देशभर के अधिकाधिक लघु कारोबारों एवं उद्यमियों को वृद्धि प्रोग्राम से जुड़ने का मौका मिलेगा जो कि उन्हेंा अपने व्यउवसायों को बढ़ावा देने के उद्देश्यि से जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए विशेषज्ञों तक पहुंच और मुफ्त प्रशिक्षण मुहैया कराता है। वृद्धि प्रोग्राम के तहत् एमएसएमई के लिए नियमित रूप से ट्रेनिंग, सेमिनार और मेंटॉरिंग सेशंस आयोजित किए जाते हैं। इस प्रोग्राम में देशभर के महानगरों के अलावा टियर 2 एवं टियर 3 शहरों से हजारों एमएसएमई ने रजिस्ट्रे शन करवाया है और अब तक 20,000 से अधिक एमएसएमई प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। यह पार्टनरशिप प्रतिभागी एमएसएमई को एनएसआईसी की योजनाओं तक पहुंच का लाभ दिलाने के साथ-साथ वृद्धि के संसाधनों को उन सभी एमएसएमई तक पहुंचाएगी जिन्हों ने एनएसआईसी के साथ खुद को रजिस्टनर किया है। 
माननीय सूक्ष्म , लघु एवं मध्येम उद्यम केंद्रीय मंत्री श्री नारायण राणे ने कहा, ''मुझे यह देखकर खुशी महसूस हो रही है कि वॉलमार्ट के वृद्धि प्रोग्राम ने बड़ी संख्या् में भारतीय एमएसएमई को विस्ताहर करने, अपना उत्पा्दन बढ़ाने और अनुभव में बढ़ोतरी करने में सक्षम बनाया है। वॉलमार्ट इन एमएसएमई को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनकी क्षमता निर्माण करने, खासतौर से महामारी के दौरान, के लिहाज से अग्रणी रहा है। भारत के एमएसएमई सैक्टमर में फिलहाल 6.3 करोड़ एमएसएमई हैं जिनसे करीब 11 करोड़ लोग रोजगाररत हैं। हम देश में बढ़ते एमएसएमई सैक्टेर को वॉलमार्ट द्वारा लगातार सपोर्ट दिए जाने को लेकर उत्सुहक हैं।'' 

श्री गौरांग दीक्षित, अध्यईक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नेशनल स्मॉ‍ल इंडस्ट्री ज़ कार्पोरेशन (एनएसआईसी) ने कहा, ''एनएसआईसी भारत में मजबूत एमएसएमई सैक्ट्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम एसएसएमई को मदद करने के लिए वॉलमार्ट वृद्धि के साथ मिलकर काम करने को उत्सु क हैं ताकि उन्हें  हमारी योजनाओं से जुड़ने का मौका मिले और साथ ही, वृद्धि के संसाधनों को एनएसआईसी के तहत् एमएसएमई के लिए उपलब्धन कराया जा सके। इस पार्टनरशिप के जरिए, देशभर के एमएसएमई को अपने कारोबार देश-विदेश में बढ़ाने के लिए भी जरूरी मदद मिल सकती है।'' 

जैसॉन फ्रेमस्टाकड, वरिष्ठम उपाध्य क्ष, सप्ला यर डेवलपमेंट, वॉलमार्ट ने कहा, ''वॉलमार्ट को वृद्धि प्रोग्राम के तहत् 20,000 से अधिक एमएसएमई द्वारा आज अपना प्रशिक्षण पूरा करने की घोषणा करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है। हमें भारत में उद्यमिता के जज़्रबे को प्रोत्सारहित करने तथा इस प्रोग्राम के जरिए, लघु कारोबारों के मालिकों की आगे बढ़ने की महत्वापकांक्षाओं को सपोर्ट करने की भूमिका निभाते हुए खुशी है। भारत से निर्यात को 2027 तक तिगुना कर सालाना अरब $10 अरब डॉलर पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता के चलते, हम अधिकाधिक व्यावसायों को देश-विदेश के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बाजारों तक पहुंच दिलाने में सहयोग करने के लिए उत्सुोक हैं।'' 

रजनीश कुमार, चीफ कार्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर, फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा, ''घरेलू कंपनी के तौर पर, हम भारत के एमएसएमई के विकास तथा एक समर्थ एवं समावेशी ई-कॉमर्स इकोसिस्टसम का निर्माण करने को लेकर काफी उत्सा हित हैं। साथ ही, हम भारत के आर्थिक विकास की गाथा का हिस्सेण बनने के लिए भी रोमांचित और प्रतिबद्ध हैं ताकि लाखों स्थासनीय कारोबारों को वॉलमार्ट वृद्धि तथा फ्लिपकार्ट के मार्केटप्लेोस के जरिए ई-कॉमर्स से जुड़ने का मौका मिल सके। भारत में लघु उद्यमों के विकास में टैक्नोोलॉजी तथा इनोवेशन की महत्वंपूर्ण भ‍ूमिका है। इसी मकसद को ध्या्न में रखते हुए, हमारा प्रयास उन्हेंथ अपने कारोबारों को डिजिटाइज़ करने तथा ई-कॉमर्स के माध्यमम से आगे बढ़ने के अवसरों को टटोलने में मदद देना है। हम इस समझौता ज्ञापन के जरिए एनएसआईसी के साथ अपने जुड़ावों को और गहना बनाने को लेकर भी बेहद प्रसन्नज हैं जिससे देशभर में लघु व्यनवसायों, कारीगरों एवं बुनकरों को विस्तानर करने में मदद मिलेगी।'' 

अब तक अनेक स्विदेशी ब्रैंड्स को वृद्धि प्रोग्राम के तहत् उपलब्धन कराए जा रहे प्रशिक्षण से लाभ पहुंचा है। 

● ग्राम्याै ने फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेतस पर अपने मसालों की बिक्री की शुरुआत कर नए बाजारों में पैठ बनायी है। ग्राम्या  अब अमेरिका, स्विट्ज़रलैंड तथा ब्रिटेन को निर्यात करने है तथा विदेशों में सक्रिय इंडियन क्लाकउड किचन कारोबारों पर ध्या न केंद्रित कर ही है। 
● अखिल मार्केटिंग ने भी विस्ता‍र किया है और अब ई-कॉमर्स के लिए अपना अलग ऑफिस स्पेमस भी तैयार कर लिया है। आज अखिल मार्केटिंग की ऑनलाइन्स़ सेल्सप का योगदान 30% है और इनकी योजना इसे बढ़ाकर 50% तक पहुंचाने की है। 
● श्री बालाजी ऑनलाइन स्टोऔर जो कि सोफा कवर, शनील सोफा फैब्रिक्सप और टिश्यूत कर्टेन्स  के कारोबार से जुड़े हैं, वृद्धि की मदद से महामारी के दौरान अपने कारोबार को लगातार मजबूत बनाया और ई-कॉमर्स के चलते उनकी बिक्री 0% से बढ़कर 45%-50% तक पहुंच चुकी है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates