Latest News

आयकर विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Chandigarh:आयकर विभाग, उ.प.क्षेत्र द्वारा *आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एवम आयकर दिवस* के उपलक्ष्य पर प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उ.प.क्षेत्र, श्री परनीत सिंह सचदेव के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दिनांक 21 जुलाई, 2022 को उत्तर पश्चिम क्षेत्र के 42 शहरों में एक साथ विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ में भी इस शिविर का आयोजन पी.जी.आई., चण्‍डीगढ़ के सहयोग से आयकर भवन, सैक्टर 17-ई, चंडीगढ़ में प्रात: 10.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे के बीच  किया गया। शिविर का शुभारंभ आयकर निदेशक, श्री आनंद झा के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर प्रधान आयकर आयुक्‍त, श्री मनु मलिक व अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। आयकर अधिकारी राजपत्रित संघ (ITGOA) एवं आयकर कर्मचारी महासंघ (ITEF) के पदाधिकारियों ने अपने पारिवारिक सदस्यों व मित्रों के साथ इस पुनीत कार्य में भाग लेकर सहयोग दिया। भारतीय राजस्‍व सेवा संगठन के पदाधिकारी (IRS Association), चण्‍डीगढ़ के व्‍यापार मंडल के सदस्‍य, चार्टेड अकाउटेंट संगठन के सदस्‍य भी इस अवसर पर अपना योगदान देने के लिए उपस्थित रहे।  प्रधान मुख्‍य आयकर आयुक्‍त के नेतृत्‍व में किए गए इस पुनीत आयोजन में सभी ने समाज के प्रति अपने दायित्‍व को निभाने हेतु उमंग और उत्‍साह से भाग लिया। इस शिविर में 112 से अधिक यूनिट रक्‍तदान किया गया। रक्‍तदान करने वालों में प्रधान आयकर आयुक्‍त, श्री मनु मलिक, आयकर आयुक्‍त, श्री राम मोहन सिंह, आयकर अपर आयुक्‍त, श्री डी.एस.संधू, श्री सौरभ नारायण मोदी, श्री अंकुर अलिया, (ITGOA) के सचिव श्री दविंदर पाल सिंह, श्री नरेश कुमार, (ITEF) के श्री अरविंद कुमार डागर, श्री आशु‍तोष कुमार मुख्‍य थे। इस अवसर पर उपस्थित अन्‍य अधिकारियों/कर्मचारियों व अन्‍य व्‍यक्तियों ने भी रक्‍तदान कर अपना योगदान दिया।  शिविर के आयो‍जन में महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन व रोटरी क्‍लब चंडीगढ़ का विशेष योगदान रहा। शिविर के आयो‍जन व अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं में श्री दविंदर पाल सिंह, सचिव (ITGOA), सहित डॉ. महिन्‍द्र सिंह, श्री राजेश कुमार, श्री संजीव धीमान की मुख्‍य भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates