Latest News

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री विनय वत्स सम्मानित

Panchkula, 27 मई ,दिशा मार्ग समाचार पत्र द्वारा पंचकूला के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री विनय वत्स व उप जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री संजय कुमार को 
पत्रकारों को दिए गए उत्कृष्ट सहयोग के लिए सम्मानित किया। समाचार पत्र के संपादक सुमित कुमार व चंडीगढ़ दर्पण के संपादक सुखविन्दर सिंह ने कहा कि जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री विनय वत्स द्वारा पंचकूला के पत्रकारों को समय समय पर जिले की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने तथा जनकल्याण की सभी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने में दिए सहयोग के लिए सम्मानित किया गया है।
जिस प्रकार पुलिस, सेना व डॉक्टरों के व्यवसाय की सेवाओं के बारे में आम जनता को पता होता है, परन्तु जनता तक उस सूचना को प्रेषित करने के लिए जनसूचना विभाग की विशेष भूमिका होती है। प्रशासन तथा विभिन्न विभागों द्वारा रोजाना बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। इन कार्यक्रमों व सूचनाओं को लोगों तक पहुचंाने की जो अहम भूमिका सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निभाता है, वो अति सराहनीय है। 
इस बात से बहुत कम लोग अवगत होंगे कि सूचना एंव जनसंपर्क विभाग का काम कार्यक्रम के समाप्त होने के पश्चात् ही शुरू होता है। चाहे वो सुबह सवेरे योगा का कार्यक्रम हों या देर रात्रि के कार्यक्रम हो , राज्यपाल, मुख्यमंत्री , मंत्री, विधायक या संासद सभी की कवरेज को आम जनता तक पहुंचाने में इस विभाग का जो सहयोग है, इसकी जानकारी से आम जन रूबरू नहीं है। जिले में कहीं भी कोई गतिविधि हो, वो तब तक एक खबर नहीं है, जब तक उसे खबर के स्वरूप में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी उसे शब्दों के रूप में पिरोकर खबर का स्वरूप नहीं देता है। इस विभाग की सेवाएं इस प्रकार की हैं जो केवल छपी हुई ही नजर आती है, परन्तु पूरी कार्यप्रणाली में कितना समय लगता है, उससे लोग अनभिज्ञ है। 
यही कारण है कि इन्हीं पहलुओं को ध्यान में रखकर दिशामार्ग समाचार पत्र ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री विनय वत्स को सम्मानित किया है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates